20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार न्यायालय में डिजिटल व स्कैनिंग सेंटर का जिला जज ने किया उद्घाटन

न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में डिजिटल एंड स्कैनिंग सेंटर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने किया.

बेगूसराय. न्यायिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में डिजिटल एंड स्कैनिंग सेंटर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने किया. उद्घाटन के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने कहा कि न्यायालय के सभी जुडिशियल रिकॉर्ड्स को अब डिजिटल माध्यम से सुरक्षित रखने और अपडेट करने के लिए यह केंद्र स्थापित किया गया है. इसमें दर्जनों तकनीकी कर्मी कार्यरत रहेंगे, जो पुराने सभी अभिलेखों का स्कैनिंग एवं डिजिटाइजेशन का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत न्यायालय के प्रत्येक मुकदमे की जानकारी अब मिनटों में उपलब्ध हो सकेगी. पहले जहां किसी केस की नकल या जानकारी प्राप्त करने में हफ्तों या महीनों का समय लगता था, वहीं अब यह कार्य कुछ ही समय में संभव होगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने यह भी बताया कि आने वाले समय में सभी न्यायालयों में इ-फाइलिंग व्यवस्था भी लागू की जाएगी, जिससे न्यायिक प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व सुलभ हो सकेगी. उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और तकनीकी टीम को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम महेश प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, सबा आलम, डीएलएसए के सचिव न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्या, न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार, आलोक कुमार,नाजिर जयप्रकाश, अभिनव, सहायक उदय कुमार, सिस्टम ऑफिसर अरमान फैजी असिस्टेंट सिस्टम ऑफिसर धर्मशील कुमार तथा नीतीश कुमार सहित कई न्यायिक अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel