चेरियाबरियारपुर. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आकृति किरण के विरुद्ध प्रखंड बीस सूत्री सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए सीएचसी परिसर में धरना प्रारंभ कर दिया है. धरना का निर्णय बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर लिया गया है. बीस सूत्री सदस्यों ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रायः कार्यालय से अनुपस्थित रहती हैं और सप्ताह में केवल एक या दो दिन ही सीएचसी में मौजूद रहती हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन को पूर्व में सूचना दी गयी थी. बताया गया कि 12 जुलाई, 2025 को रोगी कल्याण समिति एवं प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया. जिला 20 सूत्री अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री के निर्देश पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 4.30 बजे तक सीएचसी कार्यालय कक्ष का फोटो सिविल सर्जन को भेजा गया, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसी के विरोध में धरना शुरू किया गया है, जो कार्रवाई होने तक अनवरत जारी रहेगा. धरना में अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, पंसस सह सांसद प्रतिनिधि मनोज भारती, कविता देवी, रूपेश कुमार, उमेश बालाजी, अमरेश चौधरी, शिव शंभू सिंह, जितेंद्र कुमार, सामंजय कुमार, सत्यम कुमार, धीरज कुमार, राहुल कुमार, बम-बम कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

