गढ़पुरा.
ग्रामीणों के आवेदन के जांच में सोमवार को बेगूसराय डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर एवं एडीएम सोमनाथ सिंह बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धाम समिति से आय व्यय का लेखा जोखा लिया एवं विभिन्न संचिका का भी अवलोकन किया. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव के निधन पर अध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण विकास का कार्य बाधित होने की चर्चा की गयी. गढ़पुरा के ग्रामीण डाॅ अरुण कुमार सिंह ने बखरी एसडीएम को हरिगिरिधाम का पदेन अध्यक्ष बनाते हुए नये सिरे से कमेटी का गठन करने की बात कही. इधर डीडीसी ने कहा कि पूर्व के कमेटी के द्वारा विधिवत अध्यक्ष के निधन की सूचना न्यास बोर्ड को दिया जाना था जो अबतक समिति के लोगों ने इसकी सूचना न्यास को नहीं दी है. उन्होंने बताया कि विकास का कार्य बाधित नहीं हो. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा बखरी एसडीएम को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने की बात कही. डीडीसी ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि अगर बखरी एसडीएम को धाम समिति का पदेन अध्यक्ष बना दिया जाये तो उससे बेहतर देखरेख एवं लेखा जोखा कोई नहीं रख सकता है. वहीं मौजूद लोगों ने इसको लेकर न्यास के नियमानुसार कमेटी को विस्तृत करने का निर्देश दिया है. पूर्व विधायक रामानंद राम ने कहा कि धाम समिति को प्रखंड स्तरीय कमेटी बनाया जाय जिससे हरिगिरिधाम का समुचित विकास हो सके. बताते चलें कि हरिगिरिधाम का पदेन अध्यक्ष बखरी एसडीएम को बनाने के लिए 18 फरवरी को धरमपुर निवासी शशिकांत प्रसाद वर्मा एवं गढ़पुरा निवासी विकास सिंघानिया के द्वारा बेगूसराय डीएम को आवेदन दिया था. आवेदन में कहा गया था कि समिति के शिथिलता के कारण यहां का समुचित विकास नहीं हो रहा है. मौके पर धाम समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र, धर्म नारायण झा, मिथलेश झा, परमानंद सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, सोनमा के पंकज कुमार, कुमरटोल के विकास कुमार विक्की, दिलीप ठाकुर, अभय सिंह, कृष्णकांत सिंह, पंकज वर्मा, लक्ष्मण सहनी, दिलीप शर्मा, बिट्टू कुमार, पंकज शर्मा, चंदन कुमार यादव, शत्रुधन कुमार वर्मा, अरविंद सहनी, पंकज मालाकर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

