10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : शहर से गांव तक रही हलचल, रिजल्ट देखने साइबर कैफे में जुटी भीड़

Begusarai News : मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में बेगूसराय जिले की एक छात्रा ने बिहार टॉप- 10 में अपनी जगह बना ली है.

बेगूसराय. मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में बेगूसराय जिले की एक छात्रा ने बिहार टॉप- 10 में अपनी जगह बना ली है. यूएमएस सिउरी की छात्रा कृतिका शर्मा ने 481 अंक लाकर जहां बिहार टॉप- 9 में अपनी जगह बना ली. वहीं जिला टॉपर की सूची में भी शामिल हुई. शनिवार की दोपहर मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है. सुबह से ही मैट्रिक परीक्षार्थी परीक्षाफल प्रकाशित होने की खबर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना करते दिए. वहीं कुछ छात्र-छात्रा सुबह 11:00 बजे से ही कंप्यूटर कैफे और मोबाइल फोन में रिजल्ट प्रकाशन को लेकर सर्च करते दिखे.

सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करते दिखे परीक्षार्थी

दिन के 12 बजे के बाद शहर के भीपीएस कंप्यूटर में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही. इस वर्ष बिहार बोर्ड ने काफी कम समय में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. इससे जहां एक ओर छात्र-छात्राओं में खुशी का वातावरण देखा जा रहा है. वहीं अभिभावक भी बिहार बोर्ड से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि बिहार बोर्ड ने रिकार्ड समय में मैट्रिक का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. इससे छात्र-छात्राओं का सेशन को समय से शुरू होगा ही साथ ही साथ बच्चे समय से अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.

मैट्रिक के जिला टॉपरों की सूची

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शनिवार की दोपहर प्रकाशित कर दिया गया है. जिला टॉप- 3 की बात करें तो यूएमएस सिउरी की छात्रा कृतिका शर्मा ने 481 अंक लाकर पहले स्थान पर रही. एनएन सिन्हा हाइस्कूल मंसूरचक के मनीष कुमार ने 479 अंक, आरजेएम हाइस्कूल मंझौल के विशाल कुमार 479 अंक, उत्क्रमित एमएस सिहमा छौड़ाही के गुरुदेव कुमार को 479 अंक, यूएचएस सलौना के नवनीत कुमार 479 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं हाइस्कूल छौड़ाही मटिहानी के छात्र शिवम कुमार ने 478 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel