11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेंडिग जोन बनाने सहित कई मांगों को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

भाकपा माले नगर कमेटी के द्वारा सात जनवरी से 15 जनवरी तक शहर में बुलडोजर राज, बढ़ते अपराध सहित अन्य मूलभूत नागरिक सुविधाओं को लेकर चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है.

बेगूसराय. भाकपा माले नगर कमेटी के द्वारा सात जनवरी से 15 जनवरी तक शहर में बुलडोजर राज, बढ़ते अपराध सहित अन्य मूलभूत नागरिक सुविधाओं को लेकर चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी के तीसरे दिन शहर के आंबेडकर चौक पर दर्जनों की संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार आवाज उठायी. उजाड़ी गयी झोंपड़ी व फुटपाथी दुकानदारों को बसाने के लिए जिला प्रशासन से गरीबों को वास आवास व नगर निगम प्रशासन से दुकानदारों को वेंडिग जोन बनाने, सदर अंचल कार्यालय की निष्क्रियता दूर करने, जलनिकासी का समुचित प्रबंध करने की जोरदार तरीके से मांग उठाया. नगर निगम द्वारा साफ-सफाई,कचड़ा प्रबंधन की कुव्यवस्था दूर करने आदि मांगें भी उठायी गयी. आयोजित अभियान को संबोधित करते हुए भाकपा माले के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन व आपदा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन जनहित के मुद्दों से बेखबर है. कड़ाके की ठंढ में पूरा शहर ठिठुर रहा है. लेकिन अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जब निगम प्रशासन के अधिकार में यह मामला था तो जलावन व कंबल से ठंड में गरीबों को राहत दी जाती थी. लेकिन जब से आपदा विभाग के अंदर अलाव की व्यवस्था कर दी गयी ठंड में गरीबों अलाव के लिए लकड़ी भी मिलना मुश्किल हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि सम्राट चौधरी गृह मंत्री बनते ही गरीबों पर कहर ढाना शुरु कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि सम्राट चौधरी बिहार को बर्बाद कर दिया है.उन्होंने सदर अंचल कार्यालय में अपडेशन,मोटेशन , परिमार्जन जैसे जनहित का काम लगभग 8 महीने से ठप होने का आरोप लगाया. कहा कि इस संबंध में मौखिक व लिखित शिकायत के बाद मजबूर होकर 6 जनवरी को अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया है. लेकिन अधिकारी द्वारा पेंडिंग कार्यों को निपटाने का हवाला देकर टाल मटोल किया जा रहा है. सभा को गजेंद्र पंडित, नीलेश झा, उत्सव श्रीवास्तव, राजाराम आर्य, अविनाश कुमार, कौशल पंडित, विकल्प श्रीवास्तव, ,मोहम्मद अकरम ,राजेश्वर रमण, नूरूल इस्लाम जिम्मी, सर्वेंद्र राय, कुंवर कन्हैया प्रियांशु आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel