20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : पीएम आवास योजना का कम लक्ष्य मिलने से ऊहापोह की स्थिति

Begusarai News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल में वर्ष 2022 तक सभी गरीब लोगों को पक्का मकान उपलब्ध करवाने का वादा किया था.

खोदावंदपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल में वर्ष 2022 तक सभी गरीब लोगों को पक्का मकान उपलब्ध करवाने का वादा किया था. वर्ष 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालते ही मोदी ने दो करोड़ गरीबों को हर साल पक्का मकान उपलब्ध कराने की बात कही है, परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में बिलंब हो रहा है. पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना का आवंटन नहीं हो रहा है, जिससे गरीब गुरबे लोगों के पक्का मकान में रहने का सपना अधूरा है.

विगत वर्षों में 4907 परिवारों को मिला आवास योजना का लाभ :

प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक खोदावंदपुर प्रखंड के कुल 4 हजार 907 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला, इनमें से 4 हजार 833 परिवारों ने आवास निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है. शेष 74 लाभुक अभी तक आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है. खेतिहर मजदूर संगठन के अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल कुदुस, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सीपीआई के अंचलमंत्री उदय चन्द्र झा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक भी आवंटन नहीं हुआ. विगत तीन वित्तीय वर्षों में आवास योजना का आवंटन नहीं होने से गरीब गुरबे लोगों में घोर निराशा व्याप्त है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों में जो भी पीएम आवास योजना का आवंटन किया गया है, जो वार्ड स्तर पर एक घर से भी कम है, आवास का आवंटन महज एक खानापूर्ति की गयी है. वहीं दूसरी ओर जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत से ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तीनों किस्तों की राशि की निकासी कर ली है, परन्तु आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया है. एक आवास की जगह दो या दो से अधिक आवासों का निर्माण शुरू कर लिए जाने के कारण ऐसा मामला सामने आ रहा है.

कहते हैं बीडीओ :

इस संदर्भ में बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वैसे लाभुक जो आवास योजना के किस्त की राशि का उठाव कर आवास निर्माण पूरा नहीं कर रहे हैं, उनको प्रखंड कार्यालय द्वारा नोटिस किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लापरवाह लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

कहते हैं आवास योजना के प्रधान सहायक :

प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय के प्रधान सहायक अमित कुमार झा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को तीन किस्तों में कुल 1 लाख 20 हजार रुपया उनके बैंक खाता के माध्यम से दिया जाता है. उन्होंने बताया कि 40 हजार रुपये की पहली किस्त आवास की कुर्सी बनाने के लिए, 40 हजार रुपये की दूसरी किस्त लिंटर तक जोडने के लिए तथा 40 हजार रुपये की तीसरी व अंतिम किस्त छत की ढलाई के लिए दिये जाते हैं. उन्होंने बताया कि आवास योजना के शत- प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है, जो लाभुक इस योजना की राशि लेकर घर नहीं बना रहे हैं. उनसे नोटिश का तामिला करवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel