बेगूसराय. बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पोस्टकार्ड के ऊपर पत्र लिखकर भेजा है. विवेकानंद एंग्लो पब्लिक स्कूल पोखरिया के बच्चों ने अपने शिक्षक से भी पत्र लिखवाया. जानकारी मिलने पर प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा विद्यालय पहुंच कर बच्चों को संबोधित कर कहा कि आज ये सभी बच्चे दिल जीत लिया है.
सरकार के हर काम की शुरुआत प्रमंडल से ही होती है
सरकार का हर काम का शुरुआत प्रमंडल से ही होता है. आज प्रमंडल होता तो यहां से पशु का गव्य कार्यालय लखीसराय नहीं जाता, बाल गृह का स्थानांतरण जमुई नहीं होता, कर्मचारी बीमा निगम का कार्यालय हाथीदह नहीं जाता. प्रमंडल बनते हीं प्रमंडल स्तरीय सैकड़ों कार्यालय बेगूसराय में होता, यहां विश्वविद्यालय, हवाई उड़ान, कृषि महाविद्यालय सहित उद्योग नगरी का और भी कारखाना खुलता. बच्चों को पत्र लिखने पर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, समीर शेखर, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, इंद्रजीत राय, सुशील कुमार राय ने विद्यालय के प्राचार्य बिट्टू कुमार भारद्वाज सहित बच्चों को बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

