गढ़पुरा. विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार को केंद्रीय पुलिस बल आते ही फ्लैग मार्च निकाला. प्रथम दिन गढ़पुरा थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अपर थानाध्यक्ष किशन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. सर्वप्रथम पंचायत के मालीपुर पंचायत के मोरतर से मालीपुर बाजार, सुंदरवन चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में करीब 2 दर्जन से अधिक केंद्रीय पुलिस बल मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, चुनाव में किसी भी तरह का गरबरी नहीं हो, लोग भयमुक्त मतदान करें इसी को लेकर मंगलवार को प्रथम दिन फ्लैग मार्च निकाली गई. उन्होंने बताया कि इसके अलावे थाना क्षेत्र के अलग-अलग कई जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसके अलावे कई जगह पर लगा पोस्टर बैनर भी हटाये गया. चुनाव के दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान इधर से उधर नहीं जा सके या फिर रूपए पैसे के अलावे संदेहास्पद व्यक्ति भी सड़क पर नहीं नजर आए इस को लेकर पुलिसिया गतिविधि काफी तेज कर दी जाएगी. बताया गया कि चुनाव को लेकर गढ़पुरा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. वहीं बताया गया कि आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में सभी को करना है अगर जो भी लोग इसका उल्लंघन करते हैं उसके ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

