बखरी. शारदीय नवरात्र के अवसर पर महाअष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में पूजा पंडालों की ओर उमड़ी.मंगलवार को सवेरे से ही महिलाएं महाअष्टमी को लेकर मां दुर्गा के आंचल में खोइंछा भराई का अनुष्ठान शुरू कर दिया. खोइंछा भराई के द्वारा महिलाएं अपने परिवार के सुख समृद्धि तथा आरोग्य की कामना मां दुर्गा से की. वैसे तो मां दुर्गा का यहां सोमवार देर रात्रि ही वैष्णवी दुर्गा मंदिर,पुराणी दुर्गा स्थान एवं नव दुर्गा मंदिर का पट खुल गया था. श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ बच्चों को संग लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने में जुट गये थे. इस अवसर पर लोग मां दुर्गा की आरती तथा प्रसाद भी ग्रहण करते देखे गये.नगर क्षेत्र के बेगूसराय बस स्टैंड चौक से लेकर आशा पोखर तक तथा बाजार क्षेत्र में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्र परिहारा, घाघरा आदि जगहों पर स्थित मंदिर में भी लोग पूरे उत्साह के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन में जुट गये थे.वही दुर्गापूजा के अवसर पर बनाये गये विशाल व भव्य पंडाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे थे. बखरी के तीनों दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाये गये भव्य तथा विशाल पूजा पंडाल का चित्र लोग अपने स्मार्ट फोन में लेकर सोशल मीडिया में शेयर भी कर रहे थे.वही पूजा पंडालों में लोग मां दुर्गा के साथ सेल्फी भी ले रहे थे.इस अवसर पर युवा,बच्चे, महिला सभी बढ़-चढ़ कर भाग लेने का काम किये. दुर्गापूजा को लेकर पूजा समितियों द्वारा अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए वॉलेंटियर तैनात किये गये थे. वॉलेंटियर आने-जाने वाले श्रद्धालु की मदद कर रहे थे.जबकि चाट-पकौड़े की दुकान के अलावा कई अस्थायी मिठाई के दुकान भी सज गयी. इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के आकर्षक व आधुनिक झूला,खिलौने और गुब्बारा बेचने वाले भी पंडालों के आसपास जमे थे.
मंदिर में लगाया गया छप्पन भोग, रावण दहन कल
शहर के मुख्य बाजार स्थित तीन दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा बनायी गयी है. शहर के पुरानी दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक नव दुर्गा स्थान, वैष्णवी दुर्गा मंदिर तथा परिहारा व घाघरा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पट खुलने से पहले ही इन दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा. शहर के दुर्गा स्थान में मां की विशेष पूजा अर्चना की गयी. ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्य में जुटे रहे साथ ही मध्य रात में मां दुर्गा को छप्पन भोग मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा लगाया गया.इधर पुरानी दुर्गा मंदिर कमिटी ने पट खुलने से लेकर विसर्जन तक श्रद्धालुओं के लिए समय सारणी निर्धारित किया है. वही गुरुवार को वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ महेशचंद्र, सीओ राकेश कुमार चौधरी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्लचंद्र, बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार, परिहारा थानाध्यक्ष, एसआई पवन कुमार, मनीष कुमार समेत पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

