भगवानपुर. सुधा डेयरी बरौनी से संबद्ध दुग्ध उत्पादक समिति जगदीशपुर में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया. इस अवसर पर बरौनी डेयरी के क्षेत्र प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि बरौनी डेयरी पूरे देश में दुग्ध उत्पादन में अपनी एक अलग पहचान रखती है. उन्होंने डेयरी से किसानों को मिलने वाले फायदे, डेयरी से मिलने वाली सुविधाएं, समिति के प्रति किसानों का अधिकार एवं कर्तव्य इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारी दी. वहीं समिति के सचिव सौरभ कुमार ने बोनस से संबंधित राशि की जानकारी कार्यक्रम में आये किसानों के बीच वितरण का प्रतिवेदन रखा, जिसमें कुल 194 किसानों के एक लाख 23 हजार 45 रुपये बोनस के रूप में वितरित किया गया. उक्त मौके पर अध्यक्ष हरेकृष्ण राय, सुधा मित्र आशुतोष कुमार अमरनाथ राय, गगन कुमार, चंद्र नारायण राय, हरिवंश महतो, रमापति देवी, प्रमिला देवी, शोभा देवी, सोहन राय, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

