17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में सोये सास-ससुर पर खौलता तेल फेंका, हालत गंभीर

पारिवारिक कलह को लेकर एक कलियुगी पुत्रवधू ने घर में सोये अपने ही सास-ससुर के शरीर पर खौलता तेल डालकर दोनों को जिन्दा जलाकर मारने का प्रयास किया.

खोदावंदपुर. पारिवारिक कलह को लेकर एक कलियुगी पुत्रवधू ने घर में सोये अपने ही सास-ससुर के शरीर पर खौलता तेल डालकर दोनों को जिन्दा जलाकर मारने का प्रयास किया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए वृद्ध दंपती अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं. मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना बाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर चार में विगत 30 सितंबर की देर रात में घटी. खौलते तेल डाले की घटना में जख्मी वृद्ध बाड़ा गांव निवासी दिनेश सहनी एवं उसकी पत्नी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के जुटे लोगों ने जख्मी दंपती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख दोनों वृद्ध दंपती को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां दोनों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. जख्मी वृद्ध ने खोदावंदपुर पुलिस को घटना कि सूचना देते हुए बताया कि 30 सितंबर की रात वह अपने कमरे में सो रहा था. बगल में उसकी पत्नी प्रेमा देवी भी सो रही थी. रात करीब 11 बजे उसकी पुत्रवधू रीता देवी खौलता हुआ सरसों का तेल उसके एवं उसकी पत्नी के शरीर पर उडेल कर जान से मार डालने का प्रयास किया, जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. उसने बताया है कि पारिवारिक कलह को लेकर उसकी पुत्रवधू ने इस घटना को अंजाम दिया है. जख्मी वृद्ध ने बताया है कि दोनों पति-पत्नी के बीच में उसका छोटा पोता भी सोया हुआ था, जिसे उसकी पुत्रवधू घटना को अंजाम देने से पहले उठा ले गयी. अपने पुत्र को उस बिस्तर पर से हटा लेने के बाद रीता देवी ने दिल को दहला देने वाली इस घटना को अंजाम दिया. एक कलियुगी पुत्रवधू द्वारा अपने ही वृद्ध सास-ससुर के साथ किये गये इस तरह की अमानवीय घटना की चर्चा लोगों की जुबान पर है. स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel