24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ बिहार दिवस समारोह, कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमने लगे लोग

सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के बिहार दिवस का कार्यक्रम संपन्न हो गया. गांधी स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ इंडियन आइडल फेम सिरसा रक्षित एवं मो दानिश का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय.

सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के बिहार दिवस का कार्यक्रम संपन्न हो गया. गांधी स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ इंडियन आइडल फेम सिरसा रक्षित एवं मो दानिश का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सिरसा रक्षित द्वारा लग जा गले कि फिर हंसी रात हो न हो, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, दमा दम मस्त कलंदर की प्रस्तुति पर दर्शक झूमने लगे. वहीं मो दानिश के मंच पर आते ही लोगों में गजबा का उत्साह देखा गया. ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी धड़कने बेहताशा तड़पने लगी, गुलाबी आंखें जो तेरी देखे शराबी ये दिल हो गया, हस्ता हुआ नूरानी चेहरा दिलरुबा-दिलरुबा की प्रस्तुति पर दर्शकों ने कुर्सी छोड़ झूमने लगे. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम की लोगों ने खूब सराहना की. कार्यक्रम में आये लोगों ने एक तरफ जहां सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल, निजी रेस्टोरेंट द्वारा लगाये गये स्टॉल पर लोगों ने खाने का भी लुफ्त उठाया. जीविका दीदी द्वारा हाथ से बने उत्पादक अगरबत्ती, अचार, पापड़, तिलोरी, गुलदस्ता, गमला, वस्त्र, चूड़ी, लहठी आदि की भी जमकर खरीदारी की. वहीं छोटे-छोटे बच्चों के लिए लगाये गये झूले आकर्षण का केंद्र बना रहा. डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बिहार लगातार विकास की गति पर चल रहा है. जिसमें बेगूसराय जिले का भी अहम योगदान है. आने वाले दिनों में जिला प्रशासन लगातार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करेगी. साथ ही यह भी कहा कि बेगूसराय जिले के विकास के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं.आज से दो दिवसीय जयमंगलागढ़ महोत्सव शुरू : जयमंगलागढ़ महोत्सव कार्यक्रम अब दो दिवसीय आयोजित होगा. 24 मार्च की शाम गांधी स्टेडियम में अपूर्वा प्रियदर्शी (लोक गायिका), तृप्ति शाक्या (पार्श्व गायिका) एवं हेमंत बृजवासी (पार्श्व गायक, राइजिंग स्टार) की प्रस्तुति होगी. वहीं 25 मार्च को मंझौल में पूरे दिन कई कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है. प्रभातफेरी, पौधारोपण, स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण के साथ-साथ शताब्दी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम सहजतापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी है.

कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पदाधिकारी हुए सम्मानित : दो दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम सहजतापूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारी को डीएम ने सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, नजारत उपसमाहर्ता किशन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा राजकुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नेहा कुमारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel