School Closed: बिहार में जारी भीषण शीतलहर और कोल्ड वेव का असर साफ दिखने लगा है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 48 से 72 घंटे तक ठंड से राहत नहीं मिलने के आसार हैं. इसी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है.
बेगूसराय में 13 जनवरी तक आठवीं तक स्कूल बंद
बेगूसराय जिले में लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) श्रीकांत शास्त्री ने बड़ा फैसला लिया है. आदेश के अनुसार 11 जनवरी से 13 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा आठवीं तक की सभी एजुकेशनल एक्टिविटी पूरी तरह बंद रहेंगी.
कक्षा आठवीं से ऊपर की कक्षाएं विशेष सावधानी के साथ सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेंगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक केवल पका हुआ भोजन दिया जाएगा. बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी गतिविधियों को इस आदेश से छूट दी गई है.
आरा में भी आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित
आरा जिले में भी अत्यधिक ठंड को देखते हुए डीएम तनय सुल्तानिया ने प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगी. यहां भी बोर्ड और प्री-बोर्ड से जुड़ी कक्षाएं और परीक्षाएं जारी रहेंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सहरसा में 10वीं तक स्कूल 14 जनवरी तक बंद
सहरसा जिले में स्थिति और गंभीर है. डीएम दीपेश कुमार ने कक्षा 10वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. 11वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सावधानी के साथ चलेंगी. आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12 से 2 बजे तक बच्चों को गर्म पका भोजन देंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 15 जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी की एडवाइजरी
बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान, लाखों किसानों के लिए खुशखबरी

