10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : आवास प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के नाम पर अवैध राशि मांगने के खिलाफ लाभुकों ने किया प्रदर्शन

Begusarai News : प्रखंड क्षेत्र के दादूपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने के नाम पर पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा चार से पांच हजार तक राशि उगाही के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के दादूपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल करने के नाम पर पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा चार से पांच हजार तक राशि उगाही के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए भाकपा नेता सरिता राय ने कहा कि बछवाड़ा हमेशा क्रांतिकारियों की धरती रही है. यहां किसी भी पदाधिकारी व कर्मी की मनमानी नहीं चली है और ना ही चलने देंगे. आवास योजना गरीब लोगों को आसरा देने के लिए है लेकिन जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी इसमें भी अपना आसरा ढूंढ ही लेते है. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देती हूं दादूपुर कि आंदोलनकारी जनता का जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाने का काम किया.

पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों पर मिलकर धांधली करने का आरोप

उन्होंने कहा कि आवास योजना हो या मनरेगा योजना के तहत पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर पूरे प्रखंड में धांधली किया जा रहा है.लेकिन वरीय पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. माकपा नेता उमेश कुंवर कवि ने कहा कि बछवाड़ा में बीडीओ सबसे बड़ा भ्रष्ट हैं, और प्रतिनिधि व बिचौलिए के माध्यम से लूट मचा रखा है. पूर्व प्रमुख कमल पासवान ने कहा कि दादुपुर पंचायत में पीआरएस का भ्रष्टाचार चरम पर है. यह एक पंचायत का मामला नहीं बल्कि पूरे प्रखंड में यही हाल है. गरीब नि:सहाय लोग राशि के अभाव में भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें आवास प्रतिक्षा सूची में नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार राय ने कहा कि पीआरएस किसी भी लोगों की बात नहीं सुनता है. और अपनी मनमर्जी चलाते हुए देर रात तक क्षेत्र में रहकर लाभुकों से अवैध राशि वसूली करने का काम करता है. प्रदर्शन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि अंजय कुमार,अरुण राय, संजय ठाकुर, पंकज पासवान ने भी संबोधित किया. वही प्रदर्शनकारियों के द्वारा बीडीओ को पीआर एस के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज ने प्रदर्शनकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए, और उन्हे अश्वासन देते हुए कहा कि पीआरएस पर लगे आरोप की जांच की जाएगी, जांचोपरांत आरोप सत्य पाया गया तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी लाभुक छुटे हुए हैं उनका नाम प्रतिक्षा सूची में जुड़ेगा.मौके पर छोटू कुमार,रणधीर कुमार राय,सुरेंद्र कुमार राय,राजपति चौधरी,श्रवण कुमार,रामबाबू सिंह,संजय साह, सुलेखा कुमारी,निर्मला देवी,पार्वती देवी, नेहा देवी,रीता देवी, जानकी देवी,अशर्फी देवी,संध्या देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel