17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी एसडीएम ने अधिकारियों को दिया कोषांगों का दायित्व

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की डुगडुगी बज चुकी है. बेगूसराय की सातों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे.

बखरी. बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की डुगडुगी बज चुकी है. बेगूसराय की सातों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे.निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद एसडीएम सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि बखरी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं.आदर्श चुनाव आचार संहिता की निषेधाज्ञा बीते सोमवार से लागू कर दी गई है.इससे सभी तरह की सभा,जुलूस,कार्यक्रम आदि के लिए प्रशासनिक स्वीकृति अनिवार्य होगी.आदर्श चुनाव को लेकर कार्मिक प्रबंधन कोषांग,नाम निर्देशन,प्रशिक्षण कोषांग, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, मतपत्र पोस्टल वैलेट पेपर कोषांग, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कोषांग,वाहन प्रबंधन,सामग्री प्रबंधन,विधि व्यवस्था आचार संहिता,अर्द्ध सैनिक बल प्रबंधन,प्रतिवेदन प्रेषण,एकल खिड़की/अनुमति कोषांग, स्वीप कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग,मीडिया कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान,हेल्प लाइन कोषांग,एफएसटी भीएसटी समेत 22 कोषांगों का गठन किया गया है.उन्होंने बताया कि उक्त सभी कोषांगों का दायित्व प्रखंड के वरीय अधिकारियों को दिया गया है.इसके अलावा प्रखंड,अंचल,मनरेगा,कृषि, शिक्षा विभाग एवं अनुमंडल कार्यालय के कर्मी व डाटा ऑपरेटर को लगाया गया है.उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही विधानसभा क्षेत्र के सभी जगहों से बैनर पोस्टर को हटाया गया है.वही स्थानीय लोगों से भी जल्द ही बैनर पोस्टर हटाने की बात कही गई है.बैनर पोस्टर नहीं हटाने पर जांच टीम के द्वारा कार्रवाई किया जाएगा.वही क्षेत्र में पड़ने वाले तीन बॉर्डर यथा हनुमान मंदिर जयलख, सांखू,मालीपुर मोरतर समीप सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.जहां नियमित रूप से वाहन चेकिंग किया जाएगा.उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि हेलमेट पहन कर ही बाजार आए.इसके अलावा 50 हजार से अधिक राशि लेकर नहीं चलने की बात कही है.उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कार्यक्रम करने से पहले अनुमति लेना होगा.इधर नामांकन प्रक्रिया की तैयारी को लेकर अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक किया गया.जहां नामांकन कोषांग में लगाए गए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.मालूम हो कि पहले चरण का नामांकन आगामी 10 अक्टूबर से प्रारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel