बखरी. बखरी बीआरसी भवन सभागार में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को नियोजित शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने संघ संगठन के आह्वान पर सरकार के पांचवी सक्षमता परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय एक बार फिर से लिया है. प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने वाले वैसे नियोजित शिक्षक ही संघ संगठन के वफादार साथी हैं.जिन्होंने चार बार परीक्षा का बहिष्कार कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है. वैसे शिक्षक एक बार फिर से सरकार के झांसे में आने वाले नही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के लिए बनाई गई नियमावली में प्रमोशन एवं अन्य सेवाशर्तो को पहले लागू करें.इसलिए बगैर बहकावे में आए सांगठनिक एकता को बनाए रखने की अपील शिक्षकों से की है. बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष प्रमोद पंडित, संजीव कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, वंदना कुमारी, किरण कुमारी, रजिया सुल्ताना, वसंत कुमार, सज्जन कुमार, कौशल कुमार, लालबाबू राय, राजीव कुमार, टुनटुन कुमार, मनोज कुमार, विश्वनाथ कुमार, विमल कुमार, अश्विनी कुमार, राजकुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

