गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय कुम्हारसों परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल गढ़पुरा का 12वां अंचल सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ. बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी से एकजुट होने और पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. विधायक ने 01 सितंबर को महागठबंधन द्वारा गांधी मैदान में आयोजित रैली में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. सम्मेलन में कॉमरेड नवल किशोर सिंह और कॉमरेड लक्ष्मी महतो को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष मंडली में चुना गया. सम्मेलन में बिशंभर प्रसाद ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जबकि कॉमरेड राम किशोर प्रसाद ने सांगठनिक एवं राजनीतिक रिपोर्ट पेश की. 29 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया और 11 सदस्यीय अंचल कार्यकारिणी भी बनायी गयी. नयी कमेटी में कॉमरेड राम किशोर प्रसाद को पुनः अंचल मंत्री चुना गया जबकि सहायक मंत्री पद पर कॉमरेड बिशंभर प्रसाद एवं शिवचन्द्र यादव को चुना गया. साथ ही 13 प्रतिनिधियों का चयन जिला सम्मेलन के लिए भी किया गया. सम्मेलन को बखरी अंचल मंत्री शिव सहनी, सुरेश सहनी व अखिल भारतीय छात्र संघ जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने संबोधित किया. कुल 60 प्रतिभागी सम्मेलन में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

