17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेशवाड़ा से 15 हजार रुपये का इनामी अपराधी अंकित हुआ गिरफ्तार

नावकोठी पुलिस ने महेशवाड़ा से 15 हजार रूपये का इनामी दुर्दांत अपराधी अंकित कुमार को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है.

नावकोठी. नावकोठी पुलिस ने महेशवाड़ा से 15 हजार रूपये का इनामी दुर्दांत अपराधी अंकित कुमार को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने थाने परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अंकित कुमार पर हत्या, रंगदारी,आर्म्स एक्ट के मंझौल,चेरियाबरियारपुर तथा नावकोठी थाने में आठ मामले दर्ज हैं. नावकोठी थाने में रंगदारी मांगने तथा दहशत फैलाने के मकसद से उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सात सितंबर 2025 को पंचायत के वार्ड संख्या 01 के वार्ड सदस्या शांति देवी तथा वार्ड संख्या 02 के प्रमिला देवी के घर पर चढ़कर रंगदारी मांगने के लिए मारपीट तथा गोलीबारी की थी. इसपर पूर्व से थाना कांड संख्या 01/25 दिनांक 02 जनवरी 25 पत्रकार संजय कुमार के पुत्र राहुल कुमार के साथ पिस्तौल के बट से पीटकर जख्मी करने रंगदारी मांगने, कांड संख्या 65/25 दिनांक 6 मई 25 को वार्ड सदस्य अरविंद कुमार के घर पर चढ़कर रंगदारी मांगने, फायरिंग करने तथा घर को क्षतिग्रस्त करने सहित 133/21 दिनांक 06 सितंबर 21 तथा थाना कांड संख्या 231/24 दिनांक 17 दिसंबर 24 के तहत रंगदारी, लूट, जानलेवा हमला करने, आर्म्स एक्ट का प्राथमिकी नामजद था. घटना के बाद वह पुलिस की नजर से बचकर छिपकर रहता था. गुप्त सूचना के आधार पर छिपने के सभी संभावित ठिकाने पर लगातार छापामारी की जा रही थी. इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन,सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, विश्वजीत कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel