10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथीदह-बरौनी रेल खंड पर थर्मल बस स्टैंड चौक के पास बनेगा फ्लाइओवर

चकिया-थर्मल से तेघरा अधारपुर तक लगभग 18 किमी लंबा गुप्ता बांध सड़क अब दो लेन में बनने की लोगों की बहुप्रतीक्षित आशा अब आकार लेता दिख रहा है.

बीहट. चकिया-थर्मल से तेघरा अधारपुर तक लगभग 18 किमी लंबा गुप्ता बांध सड़क अब दो लेन में बनने की लोगों की बहुप्रतीक्षित आशा अब आकार लेता दिख रहा है. इतना ही नहीं गुप्ता बांध सड़क को एनएच 31 सड़क से जोड़ने के लिए थर्मल बस स्टैंड शक्र चौक स्थित हाथीदह-बरौनी रेलखंड के ऊपर फ्लाइ ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कसहा-बरियाही गांव स्थित गुप्ता बांध सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय भी मौजूद थे. डीएम श्री सिंगला ने कसहा गांव स्थित गुप्ता बांध सड़क से लेकर तेघरा अधारपुर तक गुप्ता बांध सड़क का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि बारो-निपनियां में गुप्ता बांध सड़क पर बसे लोगों को अलग शिफ्ट करने का निर्देश तेघरा एसडीओ राकेश कुमार व तेघरा नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी तथा तेघरा सीओ को दिया है.डीएम श्री सिंगला ने सदर एसडीओ राजीव कुमार को रेलवे ट्रैक से पश्चिम हिस्से में मौजूद गुप्ता बांध सड़क को एनएच 31 सड़क पर मिलाने के लिएनिर्माणाधीन आरओबी के दक्षिणी छोर पर एनएच 31 सड़क पर मिलाने के लिए हाथीदह-बरौनी रेलखंड पर (आरओबी) रेलवे ओभर ब्रिज निर्माण को लेकर प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया है.

निर्माण से एनएच-31 और 28 पर लोड हो जायेगा कम

विदित हो कि थर्मल बस स्टैंड के पास रेलवे ट्रैक पर फ्लाइ ओवरब्रिज का निर्माण तथा गुप्ता बांध सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से एक ओर जिले को नया बाईपास सड़क तो मिलेगा ही,वहीं दूसरी ओर इससे एनएच 31 व एनएच 28 सड़क पर भी लोड कम हो जायेगा. साथ ही सिमरिया गंगातट अवागमन करने वाले श्रद्धालुओं दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, नेपाल, बछवाड़ा, तेघरा, बरौनी, अमरपुर, सिमरिया, कसहा-बरियाही समेत अन्य गांव के लोग सीधे एनएच 31 सड़क पर आवागमन कर सकेंगे. इसके अलावे रेलवे ट्रैक पर फ्लाइ ओवरब्रिज बनजाने से बलिया से तेघरा तक गुप्ता बांध सड़क पर आवागमन में सुविधा होगी. इस मौके पर डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, जिप सदस्य नीतीश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी,पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार, बीहट नगर परिषद के जदयू नगर अध्यक्ष सतीश कुमार विक्रम, समाजसेवी राजीव कुमार,वार्ड सदस्य श्रीदेव पासवान, पूर्व उपमुखिया मोहन साह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel