9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों की फसलों की सुरक्षा को लेकर चला अभियान, नीलगाय को मार गिराया

प्रखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर शुक्रवार को सोनमा पंचायत में विशेष अभियान चलाया गया.

गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र में जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर शुक्रवार को सोनमा पंचायत में विशेष अभियान चलाया गया. किसानों की लगातार शिकायत के बाद वन विभाग की मौजूदगी में प्रशिक्षित शूटरों द्वारा नीलगाय एवं जंगली सुअरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान गरैया चौर क्षेत्र में एक नीलगाय को प्रशिक्षित शूटर सोहेल फारूकी ने मार गिराया. इस अभियान में वन विभाग की टीम भी साथ रही. शूटरों व टीम ने किसानों द्वारा बताए गए सोनमा पंचायत के तरछा चौर समेत अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. शूटर सोहेल फारूकी ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश पर प्रशिक्षित शूटरों के माध्यम से फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले नीलगाय और जंगली सुअरों को नियंत्रित करने का अभियान चलाया जा रहा है. इन जानवरों के कारण बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी क्रम में हाल के दिनों में कई नीलगायों का आखेट किया गया है. स्थानीय किसान नरेश मुखिया, सुशील महंतो समेत अन्य किसानों ने कहा कि घोड़ परास और जंगली सुअरों के कारण फसलों की काफी क्षति हो रही है साथ ही जान-माल के नुकसान का भी हमेशा डर बना रहता है. ऐसे में सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान किसानों के हित में एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि गढ़पुरा प्रखंड के किसी भी पंचायत में यदि इस तरह की समस्या है तो किसान प्रशासन को जानकारी दें, आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel