बेगूसराय. खगड़िया और बेगूसराय का संयुक्त जिला सैनिक कल्याण बेगूसराय में सक्रिय होगा. इसको लेकर गृह मंत्रालय बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया. बेगूसराय जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि बेगूसराय और खगड़िया के सेवारत एवं सेवानिवृत पूर्व सैनिकों (आर्मी, एयरफोर्स और नेवी) एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ बेगूसराय जिला में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना हुई है. इसी कड़ी में सैनिक कल्याण निदेशालय पटना से नियुक्त कर्नल मनोज कुमार एवं मुख्य लिपिक शंभूनाथ ने बेगूसराय का दौरा किया.
दर्जनों पूर्व सैनिकों ने अधिकारी को अंगवस्त्र से किया अभिनंदन
सर्व प्रथम बिहार सरकार के इस सराहनीय पहल पर पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक, सचिव एवं संघ के दर्जनों पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण निदेशालय के टीम को अंगवस्त्र से अभिनंदन किया. इस अवसर पर संघ के सचिव आलोक कुमार, वरिष्ठ सलाहकार कैप्टन रामबली राय, उपाध्यक्ष मनोज राय, अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष सैयद अकील अख्तर , सलाहकार शैलेश पाठक, मणिकांत सिंह सहित अरुण कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों पूर्व सैनिक मौजूद थे. जिला पदाधिकारी के गैर मौजूदगी में कर्नल मनोज कुमार पूर्व सैनिक संघ के सभी पदाधिकारी के साथ बेगूसराय के नजरत उपसमाहर्ता किशन कुमार से मिलकर कार्यालय के सफल संचालन के शुरुआत पर गहन विचार विमर्श किया. उपसमाहर्ता ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेगूसराय की ऐतिहासिक उपलब्धि में इसे गिनाया और बेहतर शुरुआत का आश्वासन दिया. पूर्व सैनिक संघ ने स्पष्ट किया है कि सैनिक कल्याण कार्यालय जिला मुख्यालय के साथ रहने की चीज है अतः इसकी शुरुआत जिला मुख्यालय या इसके आसपास हो. बेगूसराय में सैनिक कल्याण कार्यालय की स्थापना से अब बेगूसराय और खगड़िया के सेवारत एवं सेवानिवृत सैनिकों या उनके आश्रितों को मुंगेर का चक्कर नहीं काटना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है