बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की रूदौली पंचायत के रूदौली गांव में शुक्रवार दोपहर ठंड से बचाव के जलाये गए अलाव से लगी आग में झुलसने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वृद्ध महिलाओं की पहचान रुदौली गांव के वार्ड संख्या सात निवासी स्व सुन्दर सहनी की 68 वर्षीय पत्नी इंदिरा देवी के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त महिला की तीन पुत्रियां थीं तीनों की शादी हो चुकी है और सब अपने अपने ससुराल में रही है. पति पहले ही मर चुका है, एक भी बेटा नहीं है. इसलिए उक्त वृद्ध महिला अपने नतनी को अपने साथ रखती थी. शुक्रवार की दोपहर सर्द हवा के कारण अपने आंगन में ही अलाव जलाकर बैठी हुई थी. अलाव सेवन के दौरान अचानक वृद्ध महिला के कपड़े में आग पकड़ लिया. महिला जब तक बचाव कर पाती तब तक महिला पूरी तरह झुलस गयी. घटना को देख बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस परोस के लोग जमा हो गये. ग्रामीणों ने महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

