Amrit Bharat Express: रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र के परनवेल और पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन को मंजूरी दे दी है. रेलवे बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 11031/11032 परनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से महाराष्ट्र, मध्य भारत, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तर बंगाल के यात्रियों को तेज और लेटेस्ट रेल सेवा का लाभ मिलेगा.
बिहार में किस-किस स्टेशन से गुजरेगी
रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन बिहार में समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, नवगछिया और कटिहार स्टेशन से होकर गुजरेगी. लेकिन इस रूट पर स्थित सलौना रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से स्थानीय यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई है. सलौना और उसके आसपास के इलाकों, खासकर बखरी अनुमंडल तथा खगड़िया और समस्तीपुर जिले के बॉर्डर इलाके के हजारों यात्रियों को इस फैसले से परेशानी होगी.

लोगों का क्या कहना है?
स्थानीय लोगों का कहना है कि सलौना रेलवे स्टेशन को हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चुना गया है. यहां यात्रियों के लिए कई आधुनिक और हाईटेक सुविधाएं विकसित की गई हैं. ऐसे में अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का यहां नहीं रुकना समझ से बाहर है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चलाया जा रहा अभियान
यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर अपनी आवाज तेज कर दी है. सलौना स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के सांसद से भी इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.
लोगों को उम्मीद है कि 17 जनवरी से संभावित ट्रेन संचालन से पहले रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा और सलौना स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज और 15 जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी की एडवाइजरी
बिहार में 21 जनवरी तक चलेगा एग्री स्टैक महाअभियान, लाखों किसानों के लिए खुशखबरी

