10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : पेशाब करने के लिए घर से निकले युवक को मारी गोली

Begusarai News : जिले में गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है.

बेगूसराय. जिले में गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है. बीती रात भी बदमाशों ने पहले से चल रहे विवाद में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक को को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना एफसीआइ थाना क्षेत्र के बीहट मकसपुर टोला की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह का पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ चुन्नीलाल रात में अपने घर के बाहर पेशाब करने निकाला था. इसी दौरान गांव के ही बदमाश से चुन्नीलाल का बहस हो गया. दौरान पीछे से कमर में गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन एवं आसपास के लोग दौड़े. इसके बाद आनन-फानन में चुन्नीलाल को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

एफसीआइ थाना क्षेत्र के बीहट मकसपुर टोले की घटना

घटना की सूचना मिलते ही सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों एवं घायलों से पूछताछ की. परिजनों ने बताया है कि 15 दिन पहले भी घर के पीछे फायरिंग की गई, लेकिन इसकी शिकायत नहीं की थी. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि टॉयलेट के लिए बाहर निकलने पर उसे गोली मार कर घायल किया है. पहले दोनों के बीच मामूली विवाद में मारपीट हुई थी, इसी कारण गोली मारने की बात परिजनों ने कही है. एसपी मनीष ने बताया कि प्रशांत उर्फ चुन्नीलाल को घर के नजदीक ब्रह्म स्थान के पास गांव के ही पंकज सिंह का बेटा पोकना पीछे से गोली मारकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ किया है. सदर-टू डीएसपी के नेतृत्व में एफसीआई थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच और घटना में शामिल बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel