17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के क्रम में गयी जान

मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक के समीप स्टेट हाइवे 55 पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

चेरियाबरियारपुर. मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक के समीप स्टेट हाइवे 55 पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार वहां से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में खांजहांपुर पंचायत के करोड़ वार्ड नंबर 20 निवासी खखड़ू सहनी का पुत्र राजो सहनी जख्मी हुआ था. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी युवक को उठाकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. तथा परिजनों को सूचना दी. वहीं सीएचसी में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. उक्त खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं दुर्घटना के उपरांत इलाज के क्रम में मौत की खबर पर जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी मृतक के आवास पर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त किया. तथा मृत आत्मा की शांति के साथ दुख की बेला में परिजनों को ईश्वर से सहनशक्ति देने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel