11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरी करने पंजाब जा रहे युवक की ट्रेन से गिर जाने से हुई मौत

मजदूरी करने पंजाब जा रहे खोदावंदपुर के एक युवक की मौत रास्ते में मुजफ्फरपुर के समीप ट्रेन से नीचे गिर जाने से हो गयी.

खोदावंदपुर. मजदूरी करने पंजाब जा रहे खोदावंदपुर के एक युवक की मौत रास्ते में मुजफ्फरपुर के समीप ट्रेन से नीचे गिर जाने से हो गयी. मृतक की पहचान सागी पंचायत के वार्ड 13 स्थित सागीडीह गांव निवासी शिव नारायण पासवान के 24 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार के रूप में की गयी. युवक के मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. शनिवार की देर शाम मृतक का शव एम्बुलेंस से मुजफ्फरपुर से सागीडीह गांव लाया गया तो चारों ओर चीख पुकार मच गयी. मृतक की मां रामकुमारी देवी, गर्भवती पत्नी धर्मशीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार ऋषि कुमार की शादी पिछले वर्ष ही 28 अप्रैल को गोसाइमठ गांव में हुई थी. परिजनों ने बताया कि ऋषि कुमार मजदूरी करने पंजाब जा रहा था, वह 12 सितंबर की शाम रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर जनसाधारण एक्सप्रेस में चढ़ा था. जेनरल बोगी में काफी भीड़ होने के कारण वह गेट के समीप बैठा हुआ था. रास्ते में वह मुजफ्फरपुर जक्शन के समीप अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन से कट जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर जीआरपी ने मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम करवाकर शनिवार को उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतक अपने पांच भाईयों एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था. वह अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. युवक की मौत से उसके भाई शशि कुमार, नीतीश कुमार, रीतेश कुमार, प्रिंस कुमार व बहन रुबी देवी, विभा देवी ने दहाड़ मारकर रो रही थी. मृतक के शव को अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोगों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. इस हादसे को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही उपप्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया मो इरशाद आलम समेत अन्य ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. उपप्रमुख ने अपने निजी कोष से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel