तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी एक पंचायत अंतर्गत रेलवे गुमटी नंबर दस के नजदीक पाया नंबर 182 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक की पहचान बरौनी एक पंचायत के वार्ड संख्या आठ रामपुर टोला निवासी लगभग 32 वर्षीय रामजतन सिंह के रूप में किया गया. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. घटना के संबंध में मृतक युवक के चचेरे भाई कन्हैया कुमार ने बताया सोमवार की संध्या सात मृतक रामजतन सिंह घर से अपनी पत्नी को कहकर निकाला था बकाया रुपया लाने के लिए जा रहे हैं. एक से दो घंटा में घर वापस आ जाएगा और घर वापस आने के बाद भोजन करेगा. लेकिन सोमवार की देर रात लगभग नौ बजे के आसपास उनके पास मोबाइल से बरौनी जीआरपी पुलिस का फोन आया कि मोबाइल धारक युवक की ट्रेन के चपेट में आने के कारण मौत हो गई है. पुलिस सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पहचान रामजतन सिंह के रूप में किया. मृतक युवक तीन भाई में सबसे बड़ा था और मृतक को तीन लड़की और एक लड़का है. मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और ग्रामीणों की आंखे नम थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

