11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात की लुटेरी दुल्हन लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार, वियोग में पति ने की आत्महत्या

थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरिपुर गांव में एक लुटेरिन दुल्हन का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

भगवानपुर, थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरिपुर गांव में एक लुटेरिन दुल्हन का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां लुटेरिन दुल्हन के द्वारा घर से जेवरात लेकर भागने से आहत पति ने अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित केला बगान के बगल में आम के पेड़ में रस्सी से लटक कर मौत को गले लगा लिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक युवक की पहचान नरहरिपुर गांव स्थित वार्ड संख्या सात निवासी फूचो सिंह के करीब 18 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद मृतक की मां रंजू देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं पिता फूचो सिंह भी अपने पुत्र वियोग में बेसुध दिखे. परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं दुल्हन के द्वारा किये गए कृत से ग्रामीण हतप्रभ थे. रोते बिलखते मृतक की मां रंजू देवी ने बताया कि मेरा पुत्र शैलेश गुजरात में रहकर मजदूरी किया करता था. करीब दो माह पूर्व गुजरात से ही अपने साथ मधु नामक एक दुल्हन को लेकर घर आ गया और बोला कि मां यह हमारी पत्नी है. हम इससे प्रेम विवाह कर लिए हैं, अब यह हमारे साथ ही अपने घर में रहेगी. इस पर हमने बोला कि उक्त दुल्हन के बारे में पता लगा लो, कहां की है, कैसी है तब जाकर इसके साथ घर में रहना, जिस पर हमारे पुत्र ने सुल्तानपुर की रहने वाली कह कर घर में रख लिया और दुल्हन भी हमारे परिवार के साथ घुल मिलकर रहने लगी. कहते कहते बेसुध हो जाती थी. फिर फफकते हुए बताया कि बीते सोमवार को अचानक लुटेरिन दुल्हन ने हमारे घर के बक्सा में रखा लाखों रुपये की जेवरात और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई. जिसमें दो सोने का टीका, तीन मंगलसूत्र एक हनुमानी व एक बाली सहित चांदी का दो पायल था. सभी जेवरात मेरी बड़ी बहू, पुत्री व मेरा था. फरार होने से पूर्व वे अपनी पहचान की सभी कागजात और फोटो फार कर घर के बाहर फेंक दिया. तत्पश्चात मेरे पुत्र शैलेश के द्वारा काफी खोजबीन किया गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. अंत में मेरा पुत्र बुधवार को शाम में गांव के पास ही एक आम के पेड़ में रस्सी लगा कर खुदकुशी कर लिया. वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि लुटेरिन दुल्हन के द्वारा उसकी मां और बहन की लाखों रुपये की जेवरात घर से लेकर फरार हो गई थी, उसके कारण उसने खुदकुशी कर लिया. मृतक युवक मृदुभाषी, मिलनसार और घर का कमाऊ पुत्र था. जिसका खुदकुशी के बाद वृद्ध मां व पिता के बुढापे का सहारा ही छीन गया. मृतक दो भाई व तीन बहन में सबसे छोटा था. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के आदेशानुसार एएसआई अभिषेक रंजन, अजय कुमार सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel