वीरपुर. थाना क्षेत्र के बूढी गंडक नदी में दो विभिन्न स्थानों पर डूबने से एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति एवं एक दस वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. पहली घटना भवानंदपुर पंचायत के राजापुर सिकरहुला की है. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना वीरपुर थाना को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच करते हुए शव को बूढी गंडक नदी से स्थानीय लोगों की मदद से निकलवाया. शव की पहचान भवानान्दपुर पंचायत के वार्ड वार्ड संख्या सोलह निवासी राजापुर सिकरहुला निवासी विश्वनाथ पासवान के 50 वर्षीय पुत्र संजीव पासवान के रूप में की गयी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस पदाधिकारी को बताया कि संजीव पासवान कुछ मंद बुद्धि के थे और गंडक नदी में स्नान करने गये थे. पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले गये. जिससे डूबने से मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर मुखिया दीपक कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं दूसरी घटना डीहपर पंचायत की है. जहां मलहडीह निवासी जितेंद्र सहनी की दस वर्षीय पुत्री दर्पण कुमारी उर्फ शिवानी की मौत बूढी गडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया की वह अपने साथियों के साथ स्नान करने गयी थी. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चली गयी. साथियों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दिया गया है. समाचार प्रेषण तक लाश की खोजबीन की जा रही थी. हत्याकांड के आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत तुलसीटोल गांव से हत्या कांड के आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि कांड संख्या 127/25 हत्याकांड के आरोपी तुलसीटोल वार्ड पांच निवासी रामविलास यादव के पुत्र दीपक यादव एवं उनकी पत्नी अर्चना देवी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बारिश की पानी जमने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये थे. जिसमें किशोर यादव की मौत इलाज के दौरान रविवार की सुबह पटना के डीएमसीएच में हो गया था. जिस घटना में गिरफ्तार व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाया गया था. जिसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

