बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर सात में रविवार की रात्रि नौ बजे एक घर में अचानक आग लग गयी. धीरे-धीरे आग विकराल रूप ले लिया और उक्त घर पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. मोहम्मद मोबीन के घर में आगलगी की घटना हुई है. जिसमें दस हजार नगदी,दो भरी सोना, दो मोबाइल, सर्दी के तमाम कपड़ा, खाद्य पदार्थ सहित सभी कीमती सामान जलकर राख हो गयी. पीड़ित मोहम्मद मोबीन ने बताया कि वे धूनिया का काम करते हैं. सोमवार की सुबह वे काम को लेकर बाहर निकलने वाले थे. लेकिन घर में लगी आग से घर में रखे हुए उक्त सामान भी पूरी तरह आग में समा गयी. वहीं, उनकी पत्नी हफीजा खातून ने बतायी कि हम लोग राशन का सामान लेने के लिए चौक पर गये थे. जब घर लौट तो मेरा घर धू-धू कर जल रहा था.शरीर में जो कपड़ा पहने हुए थे, सिर्फ वही बच पाया.बाकी के सारा खाद्य पदार्थ सहित घर में सभी कीमती सामान जलकर राख हो गयी. इस दौरान मोहम्मद मोबीन के अलावा मोहम्मद यासीन पिता नसीरुद्दीन,मोहम्मद गयासुद्दीन पिता मोहम्मद नसीरुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफा पिता मोहम्मद जब्बार की घर में आंशिक रूप से आग लग गयी, लेकिन स्थानीय लोगों तथा अग्निशमन टीम के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. इधर आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया.जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लोगों में हड़कंप मच गया. जिसमें मोहम्मद मुस्तकीम पिता मोहम्मद जब्बार एवं मोहम्मद जियाउल पिता मोहम्मद जलील जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी इलाज हेतु भेज दिया गया. स्थानीय ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता ने पीड़ित परिवार को स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा सहित तत्काल राहत सामग्री देने के लिए अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

