बीहट. बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत महना मोड़ के समीप बीती रात दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महना के तुलसीपुर वार्ड-6 निवासी विकास कुमार के करीब सात वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गयी.वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ रोड को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
मुआवजा मिलने के आश्वासन पर लोग हुए शांत
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक जानकारी लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को काफी देर तक समझाया-बुझाया.लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. इसके उपरांत पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता हुई और उचित मुआबजे के आश्वासन के साथ लोग शांत हुए. इस मौके पर मटिहानी विधायक प्रतिनिधि वीरेश कुमार,भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर,राजकिशोर सिंह,बरौनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शैलेश कुमार,जिला पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार,महना मुखिया शंकर कुमार,नूरपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

