बेगूसराय(नगर). मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के नित्यानंद चौक पर जयप्रकाश नारायण के 1974 के आंदोलन में शहीद बालेश्वर साह के पुत्र जयमंगला उच्च विद्यालय के आठवीं वर्ग के छात्र नित्यानंद साह की हत्या 16 अगस्त, 1974 को पुलिस की गोली से हो गयी थी.
इसी परिप्रेक्ष्य में जिला कानू विकास संघ, बेगूसराय की ओर से शहीद नित्यानंद की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगाचार्य डॉ गुड़ाकेश कुमार, जिला सचिव खुशियाली साह, मुनेश्वर साह, नंदकिशोर शर्मा, सोनू कुमार, अजीत सिंह, रामबालक साह समेत अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.
इस मौके पर कानू विकास संघ ने नीतीश सरकार से जेपी आंदोलन में शहीद नित्यानंद का शहीद दिवस अन्य क्रांतिकारी शहीदों की भांति सरकारी स्तर पर मनाने एवं विद्यालयों-महाविद्यालयों समेत सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा करने की मांग की. संघ के स्थानीय नेता डॉ वकील साह, किशोर कुमार किसलय, रामबालक साह ने गरीबों की सेवा हेतु शहीद नित्यानंद साह सेवा समिति गठन करने का निर्णय लिया.

