7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेरियाबरियारपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर किया हमला, एक जख्मी

थाना क्षेत्र के खांजहांपुर में 27 दिसंबर की संध्या साढ़े छह बजे अपराधी प्रवृत्ति के युवकों के द्वारा घर पर चढ़कर गाली-गलौज एवं मार-पीट करने का मामला प्रकाश में आया है.

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के खांजहांपुर में 27 दिसंबर की संध्या साढ़े छह बजे अपराधी प्रवृत्ति के युवकों के द्वारा घर पर चढ़कर गाली-गलौज एवं मार-पीट करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त मामले में पीड़ित इसी पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी स्व भुनेश्वर सिंह के पुत्र अंजनी कुमार ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि संध्या करीब साढ़े 06 बजे अपने दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहा था. उसी समय उक्त गांव निवासी स्व मंजन सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ बजरंगी सिंह, दिनेश सिंह के पुत्र हीरा सिंह एवं आनंद कुमार पिता नामालूम साकिन रजौरा थाना मुफस्सिल एवं एक अज्ञात व्यक्ति मेरे दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे तथा विरोध करने पर अपने हाथ में लिए लाठी, डंडा, पिस्तौल एवं लोहे के रॉड से मार-पीट करने लगे. इस दौरान हीरा सिंह अपने हाथ में लिए पिस्तौल हमारे ऊपर तानकर तथा सब मिलकर चारों ओर से घेरकर सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मैं जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. तभी सभी आरोपी घर में घुसकर उत्पात मचाते हुए पत्नी के इलाज वास्ते लोन से आज ही निकाली गई 50 हजार रुपए तथा लगभग डेढ़ भरी सोने के जेवरात को लेकर सभी सामान इधर-उधर बिखेर दिया. इस दौरान परिवार के सदस्यों द्वारा शोर मचाने पर शोरगुल की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों को आता देख सभी आरोपी फरार हो गए. पीड़ित ने बताया है कि मार-पीट करने से पूर्व मेरे मोबाइल नंबर 8298002783 पर आरोपी द्वारा फोन भी किया गया था. पीड़ित ने बताया है कि उपयोग के मोबाइल को भी जिसका बाजार मूल्य लगभग 27 हजार रुपए है. पीड़ित ने उसे भी ले लेने का आरोप लगाया है. वहीं पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार बासु ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel