11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलकूद में बच्चों के विवाद के बाद हिंसक झड़प, पत्थरबाजी में दर्जनों लोग घायल

थाना क्षेत्र के सावंत गांव में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की सूचना है.

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सावंत गांव में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट होने की सूचना है. बताया जाता है कि शनिवार को शुरू हुये हल्की विवाद ने रविवार की संध्या में रौद्र रूप ले लिया.फिर क्या था गाली गलौज से शुरू हुये विवाद पत्थरबाजी होते होते धारदार हथियार लाठी-डंडे और रॉड तक चलने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते हिंसक विवाद हो गया. बताया जाता है कि दोनों पक्षों से दर्जनों घायल महिला पुरुष हुये हैं. घटना के बावत जानकारी देते हुये एक मासूम ने बताया कि हम अपने नानी के घर में आया हैं. बच्चों के खेलकूद में विवाद हो गया और मेरे घर पर आकर पथराव किया है. वहीं प्रथम पक्ष के मो अब्दुल अहद उर्फ मो. भोला, ताज हसन, मो कुर्बान आलम और मो रहमत समेत महिला घायल है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही में चल रहा है, बताया जा रहा है घायलों में कुछ लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर किया गया है. वहीं द्वितीय पक्ष के पूर्व पंसस व जदयू नेता मो अख्तर इमाम ने बताया कि विवाद को लेकर शनिवार को ही हम थाने में लिखित शिकायत किये थे और रविवार को विवाद गहरा गया. उनलोगों ने भी पत्थरबाजी किया. पूर्व पंसस के मुताबिक उनकी तरफ से भी मो इजराफिल, मो अंजरुल, मो शमीम जख्मी हुये हैं. पूर्व पंसस के मुताबिक बच्चों के खेल में विवाद में बड़े-बूढ़े ने शिकायत करने पर हमलोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. पूर्व पंसस के मुताबिक उनके जख्मी लोगों को भी इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. छौड़ाही थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि सांवत गांव में दो पक्षों के बीच एक सप्ताह में दूसरी बार मारपीट पत्थरबाजी में घटना हो चुका है. बताया जाता है कि थाने में भूमिविवाद को लेकर सप्ताहिक जनता दरबार में विवादों के सुलझाने में हो रहे विलंब से लोग आपा खो रहें हैं और मामला हिंसक रूप ले रहा है. समय रहते समाधान होने के बाद ही ऐसे विवादों पर लगाम लगाने का एकमात्र विकल्प होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel