7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में कुशवाहा छात्रावास का निर्माण कराने पर हुई चर्चा

गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों पंचायत के कुमरटोल में कुशवाहा क्षेत्रीय छात्रावास कमिटी की बैठक हुई.

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों पंचायत के कुमरटोल में कुशवाहा क्षेत्रीय छात्रावास कमिटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रो सतीश प्रसाद कुशवाहा ने किया. बैठक के दौरान मुख्य रूप से कुशवाहा समाज के उद्दार, उसके विकास एवं एकजुटता को लेकर बैठक की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व डंडारी के पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं छात्रावास के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आये दिन हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. खासकर शिक्षा क्षेत्र से लेकर राजनीति क्षेत्र में हमारी भागीदारी चट्टानी एकता की तरह मजबूत होनी चाहिये. हम चाहते हैं कि बेगूसराय का जो कुशवाहा छात्रावास है उसको आदर्श बनाये एवं जिले के जो भी होनहार एवं निःसहाय कुशवाहा समुदाय के बच्चे हैं वह यहां रहकर कम्पटीशन की तैयारी कर सके. बखरी प्रखंड के जयलख के पूर्व मुखिया मधुसुदन महतो ने कहा कि हमलोग वार्ड स्तर से कमिटी बनाना शुरू करेंगे तो पंचायत और प्रखंड स्तर पर कमिटी बनाने में सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि बेगूसराय छात्रावास भवन के पूर्ण निर्माण के लिए जिले के सभी प्रखंडो के कुशवाहा समुदाय के लोगों को आगे आना होगा. घाघरा के पैक्स अध्यक्ष बलराम सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमलोग एकजुट होकर रहेंगे तो राजनितिक लड़ाई को भी बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज कुशवाहा की इतनी बड़ी आवादी है जिसको अपनी ताकद समझनी होगी. मौजीहरिसिंह पंचायत के पूर्व मुखिया अरबिंद कुमार ने कहा कि अपने मुखिया कार्यकाल के अलावे भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने समुदाय के लोगों के लिए खड़ा रहा और आगे भी हम इस लड़ाई को लड़ेंगे. मौके पर बौएलाल महतों, शंकर महतो, सचिदानंद महतो, हरेराम महतों, डाo एस कुमार, खोदाबंदपुर से अवनीश कुमार वर्मा, रामसागर महतों, नारायण सिंह कुशवाहा, शिक्षक अलोक कुमार, बखरी के रजन कुशवाहा, अनिल कुमार, रणवीर कुमार, मुकेश कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान गढ़पुरा प्रखंड के अलावे बखरी, बेगूसराय, नावकोठी समेत अन्य प्रखंड के कुशवाहा समुदाय के लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel