बेगूसराय. जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. बेगूसराय जिला न्यायालय के अलावे मंझौल, बखरी, बलिया, तेघड़ा अनुमंडल न्यायालय एवं बरौनी रेलवे कोर्ट में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार सिंह, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बृजेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक मनीष, एडीएम बृज किशोर चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय लोक अदालत के विधिवत संचालन के लिए इस बार 18 पीठों का गठन किया गया था. इस बार मंझौल, तेघरा, बलिया, बखरी अनुमंडल न्यायालय एवं बरौनी रेल न्यायालय में एक-एक पीठ का गठन किया गया था. जबकि जिला न्यायालय में 13 पीठो का गठन किया गया था. इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत से 1436 आपराधिक मामले निष्पादित किए गये जबकि बैंक से संबंधित 1325 मामले निष्पादित किये गये. इस बार लोक अदालत से टोटल 2764 मामले दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादित किये गये. बैंकों ने अपने ऋणी से 4 करोड़ पर समझौता किया. बिजली विभाग के 117 मामले निष्पादित किए गये. बिजली विभाग ने अपने बकायदाओं से लगभग 13 लाख रुपए की वसूली की. दुर्घटना बीमा दावा के 1 मामले निष्पादित किये गये और बीमा कंपनी ने 26 लाख 50 हजार रुपये मृतक के परिजनों को देने पर समझौता किया. मंझौल अनुमंडल से 18 आपराधिक मामले एक चेक बाउंस के मामले लेबर कोर्ट के एक मामले बिजली विभाग के 10 मामले सर्टिफिकेट केस के 109 मामले एसडीओ कोर्ट के107 के 28 मामले, बलिया न्यायालय से 49 आपराधिक मामले ग्राम कचहरी के एक मामले एसडीओ कोर्ट के 107 के 8 मामले, तेघरा न्यायालय से अपराधी केस 67 एसडीओ कोर्ट के 107 के 25 मामले 144 के 15 मामले, बरौनी रेलवे कोर्ट से 538 अपराधिक मामले और 2 लाख 39 हजार रुपये की फाइन एवं बीएसएनएल के आठ मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित किये. प्रभारी जिला जज प्रथम ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सभी पीठों में घूम-घूम कर लोगों की समस्या को सुना और उसका समाधान भी किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए न्यायाधीश ब्रजेश कुमार सिंह, रूबी कुमारी, रंजन कुमार, सुशांत कुमार, राकेश कुमार ,आलोक कुमार ,रोहित, शालिनी किरण, नैंसी कुमारी, कुमारी मिठू रानी, कंचन रानी, सानू कुमार,अजिताभ,मयंक कुमार पांडेय,विशाल कुमार, किरण कुमारी, रंजन देव और लीला को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया था. राष्ट्रीय लोक अदालत मे पीएलवी सुजीत कुमार, अतुल कुमार, विवेक कुमार, गौतम कुमार, गौरीश कुमार, शंभू कुमार ,शैलेश कुमार की भी ड्यूटी लगाई गयी थी. आपको बता दें कि दोपहर 1:00 बजे से बारिश भी होने लगी इसके बावजूद भी लोगों में काफी उत्साह दिखा और भारी संख्या में लोग अपने मामले को निष्पादित कराने के लिए पीठों के समक्ष डटे रहे. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव करुणा निधि प्रसाद आर्या ने सभी को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

