बखरी. बखरी थाना अंतर्गत बीते 19 जनवरी को प्राणपुर में जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर किये गये हमलें मामलें में सत्रह आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा विशेष ड्राइव चलाकर उक्त कार्रवाई की गयी है.जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी कुंदन कुमार कर रहे थे. इस बाबत एसपीबेगूसराय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस ने द्वारा छापेमारी कर ग्राम प्राणपुर से कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि बखरी थाना अंतर्गत बीते 19 जनवरी को प्राणपुर में जमीन पर अवैध कब्जा कर जबर्दस्ती जोत-बाग किए जाने की बात पुलिस को कही गयी थी. सूचना प्राप्त होते ही मामलें में बखरी थाने की पुलिस टीम स्थल पर जैसे ही पहुंची उसी दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था.
छह से अधिक पुलिस पदाधिकारी व कर्मी हुए थे जख्मी
जिसमें थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी सहित आधे दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे.जिस संबंध में बखरी थाना कांड सं0-19/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. मामले में पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में बखरी थाने के पुलिस टीम के द्वारा कांड का अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन करते हुए बीते 22 मार्च को प्राणपुर वार्ड नं0-15 में पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी करते हुए विधिवत छापेमारी किया गया. जिसमें घटना में संलिप्त पाये गये कुल 17 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है. वही पूर्व में भी इस कांड में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

