बिथान : थाना क्षेत्र के लरझा गांव में अर्जुन यादव की हत्या के मामले में आरोपित महिला बबुनी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस को यह सफलता सोमवार को बेगूसराय जिला के छौड़ाही ओपी स्थित बड़ैपुरा गांव में मिली है.
Advertisement
अर्जुन हत्याकांड में आरोपित महिला को किया गिरफ्तार
बिथान : थाना क्षेत्र के लरझा गांव में अर्जुन यादव की हत्या के मामले में आरोपित महिला बबुनी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस को यह सफलता सोमवार को बेगूसराय जिला के छौड़ाही ओपी स्थित बड़ैपुरा गांव में मिली है. बतातें चलें कि लरझा में गत 13 दिसंबर 2018 की रात […]
बतातें चलें कि लरझा में गत 13 दिसंबर 2018 की रात शकुर वक्खो के 17 वर्षीय पुत्र वजीर बक्खो की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के पिता ने लरझा गांव के अर्जुन यादव, उमेश यादव, राजाबाबू उर्फ बोतला व दाहोर यादव को आरोपित कर रखा है. घटना के समय कांड के मुख्य आरोपी अर्जुन यादव को भागने के क्रम में परिजनों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई की थी.
जख्मी अवस्था में वह गिरफ्तारी के भय से नाम बदलकर अरुण कुमार के नाम से इंट्री लेकर डीएमसीएच दरभंगा में अपना इलाज करा रहा था. जिसे पुलिस ने इलाज के दौरान हिरासत में ले लिया था. डीएमसीएच में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. अंततः 18 दिसंबर को उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. इसकी मौत के बाद अर्जुन के पिता ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसमें बबुनी खातून , शकुर बक्खो, गुलाब बक्खो, मुनिया खातून , कंचन खातून समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया था. वजीर वक्खो हत्या के मामले में राजाबाबू उर्फ बोतला व दाहोर यादव को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि उमेश यादव अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. दोनों ही मामले के आरोपित तब से फरार चल रहे थे.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हत्याकांड के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दवाब बना रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अर्जुन यादव हत्या का अभियुक्त छौड़ाही ओपी के बड़ैपुरा में छिपी हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छौड़ाही ओपी के सहयोग से बबुनी खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शेष पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement