बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में बलिया थाना क्षेत्र के गुप्ता-लखमीनियां बांध पर बरियारपुर गांव के समीप मंगलवार की रात दो गुटों में हो रही झड़प में गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बरियारपुर निवासी दिनकर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्ता-लखमीनियां बांध पर बरियारपुर ढाला के समीप अज्ञात करीब आधा दर्जन युवक आपस में झगड़ रहे थे. जिसे देख पास ही खड़े युवक ने झगड़े को सुलझाने की कोशिश की. तभी एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी जो गोली युवक के दाहिने पैर के जांघ में लगी है. वहीं, इस दौरान करीब चार राउंड फायरिंग की गयी. फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. आनन-फानन में घायल को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक ले जाया गया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.