बेगूसराय : स्मृति शेष डॉ भोला प्रसाद सिंह व मणि कुमार सिंह के स्मृति में खेले जा रहे बेगूसराय प्रीमियर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय कैपिटल ने बरौनी रिफाइनरी रॉयल्स को 29 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी कैपिटल की टीम ने छह विकेट खोकर 20 ओवर में 129 रन बनाये.
Advertisement
बरौनी रॉयल्स को हरा सेमीफाइनल में पहुंची बेगूसराय कैपिटल्स की टीम
बेगूसराय : स्मृति शेष डॉ भोला प्रसाद सिंह व मणि कुमार सिंह के स्मृति में खेले जा रहे बेगूसराय प्रीमियर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेगूसराय कैपिटल ने बरौनी रिफाइनरी रॉयल्स को 29 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी कैपिटल की टीम ने छह विकेट खोकर 20 ओवर में […]
बरौनी कैपिटल की ओर से राज ने 57 रनों का योगदान दिया. वहीं मुरारी ने 29 रनों का योगदान किया. बरौनी रिफाइनरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने तीन विकेट, वहीं रोहित पांडे और भरत को एक-एक विकेट प्राप्त हुए.
जवाब में उतरी बरौनी रिफाइनरी रॉयल्स की टीम 99 रनों पर ढेर हो गयी. बेगूसराय कैपिटल के क्षेत्र रक्षकों ने शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए बरौनी रिफाइनरी रॉयल्स के चार बल्लेबाजों को रन आउट कर पवेलियन भेजा. बरौनी रिफाइनरी रॉयलस की ओर से सर्वाधिक रन सागर ने 32 रन, कुलवंत ने 16 और अभिनव ने 15 रन बनाये. बेगूसराय कैपिटल के गेंदबाज अंकित को तीन विकेट ऋषि मेहता को तीन विकेट और कृष्णा और को दो विकेट प्राप्त हुए.
इसके उपरांत बेगूसराय कैपिटल्स के राज को अर्धशतक बनाने पर राजीव कुमार और जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन कुमार, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस मैच के मुख्य अंपायर कंचन कुमार और महेश दत्त थे.
स्कोरर मो राजा, मो इमरान उद्घोषक के रूप में निराला कुमार, विवेक कुमार थे. बीपीएल के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बीपीएल का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच कल बरौनी सुपर किंग्स और बीहट ब्लास्टर के बीच खेला जायेगा. जिसमें दोनों टीम में कई स्टेट खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे.
खेलो इंडिया में भाग लेने के लिए जिले के छह खिलाड़ियों का चयन
बेगूसराय. भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित तीसरे खेलो इंडिया में भाग लेने वाली बिहार की सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी टीम में छह खिलाड़ियों बालक वर्ग में उत्तम कुमार, सुमित कुमार, सौरभ कुमार एवं बालिका वर्ग में रिया कुमारी, आरती कुमारी, कादम्बरी कुमारी का चयन किया गया है.
वहीं बिहार टीम के कोच के रूप में बेगूसराय के ही कोच भवेश कुमार एवं मैनेजर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी श्वेता कुमारी गयी है. विदित हो कि 30वीं राष्ट्रीय सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार टीम को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है जो कि असम की राजधानी गौहाटी में 9-14 जनवरी तक आयोजित है.
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सह मेयर नगर निगम बेगूसराय उपेंद्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, सचिव श्यामनंदन सिंह पन्ना लाल, संरक्षक प्रमोद सिंह, राजेश कुमार टूना, राजकुमार सिंह राजू, भूमिपाल राय, नरेंद्र कुमार घनकु, सहसचिव पवन कुमार, परमानंद सिंह, सरोज कुमार घंटी, कुंदन कुमार, रणधीर कुमार, विश्वजीत कुमार, संजय सिंह, नंदू कुमार,विकास कुमार आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए जिले के लिए इसे शानदार उपलब्धि बताया है. इस बात की जानकारी श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement