बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर रविवार की देर रात लूटपाट की नियत से अज्ञात अपराधियों ने मैजिक वाहन का पीछा कर चालक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा भेजा गया.
Advertisement
वाहन चालक को गोली मारकर किया घायल
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर रविवार की देर रात लूटपाट की नियत से अज्ञात अपराधियों ने मैजिक वाहन का पीछा कर चालक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा भेजा गया. जहां डॉक्क्टर प्राथमिक उपचार बेहतर […]
जहां डॉक्क्टर प्राथमिक उपचार बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेजा गया. घायल चालक की पहचान दरभंगा जिले के लालपुर गांव निवासी वर्षीय पुत्र विपीन कुमार ठाकुर के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की देर रात मैजिक चालक अपने वाहन से अनार लोड करके मुजफ्फरपुर से मुंगेर जा रहा था.
उसी दौरान एक बाइक पर तीन अपराधियों ने दलसिंहसराय तरफ से ही मैजिक वाहन का पीछा करते बछवाड़ा के तरफ बढ़ रहा था. चिरंजीवीपुर गांव के समीप एनएच 28 पर कई बार अपराधियों ने मैजिक वाहन को रोकने के प्रयास किया. लेकिन लूट के भय से मैजिक वाहन का चालक वाहन तेजी से ले जा रहा था.
इसी दौरान बाइक के सबसे पीछे बैठे अपराधी ने चलती मैजिक वाहन गाड़ी पर गोली चला दी. जो वाहन चालक के हाथ में जाकर लगी. उसके बाद भी चालक वाहन लेकर भाग रहा, तभी अपराधियों ने दोबारा गोली वाहन चालक के दूसरे हाथ में मार दिया. जिस कारण चालक ने अपनी मैजिक वाहन रोका.
गोली की आवाज सुनकर अगल बगल के ग्रामीण एनएच 28 सड़क पर आने लगे, तभी सभी अपराधियों ने चालक का मोबाइल और वाहन का बैटरी खोलकर फरार हो गया.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बछवाड़ा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल ने घायल मैजिक चालक को इलाज के लिए भेजा. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में कर लिया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement