बीहट : एचएफसी बरौनी स्थित निर्माणाधीन हर्ल कारखाना का केंद्रीय पशुपालन मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया. हर्ल के मुख्य महाप्रबंधक अतुल तिवारी, परियोजना के उप महाप्रबंधक बीबी मिंज ने प्रशासकीय भवन में अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया.
Advertisement
समय से कंपनी का निर्माण कार्य पूरा कराएं अधिकारी: मंत्री
बीहट : एचएफसी बरौनी स्थित निर्माणाधीन हर्ल कारखाना का केंद्रीय पशुपालन मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया. हर्ल के मुख्य महाप्रबंधक अतुल तिवारी, परियोजना के उप महाप्रबंधक बीबी मिंज ने प्रशासकीय भवन में अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. इसके पूर्व उन्होंने निर्माणाधीन हर्ल कारखाना का स्थलीय निरीक्षण भी […]
इसके पूर्व उन्होंने निर्माणाधीन हर्ल कारखाना का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने हर्ल कंपनी के अधिकारियों को समय से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने हर्ल के सभागार में हर्ल कंपनी के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
बैठक में मंत्री ने कहा कि हर्ल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि स्थलीय निरीक्षण और प्रेजेंटेंशन के माध्यम से कार्य प्रगति की जो हमने रिपोर्ट देखी है उससे लगता है कि वर्ष 2021 तक यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होकर उत्पादन करने लगेगा. प्रोजेक्ट का करीब 59 फीसदी कार्य पूरा हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के अलावा हर्ल कंपनी द्वारा हरियाली जैसे कार्यक्रम को अपनाते हुए ग्रीन बेल्ट के रूप में पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में काम करना प्रशंसनीय है.उन्होंने अधिकारियों से हर्ल की नर्सरी में ही तैयार पौधों और खासकर फलदार वृक्ष के पांच हजार पौधे आसपास के गांवों में वितरित करने की अपील की.
मजदूरों की समस्याओं की ली जानकारी :बेगूसराय सांसद ने वार्ता के दौरान हर्ल कारखाना में काम कर रहे असंगठित मजदूरों की संख्या और उसकी अद्यतन जानकारी ली. खास करके मजदूरों के बीमा संबंधित जानकारी पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि फिलवक्त दो हजार मजदूर निर्माण कार्य से जुड़े हैं और उन्हें ग्रुप बीमा के तहत पांच लाख तक का कवरेज दिया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री के एक रुपये वाला बीमा योजना से भी उन्हें जोड़ने तथा ठेकेदार द्वारा कैंप लगाकर इसे पूरा कराने की ताकीद की.
प्रतिदिन की मजदूरी करने वाले मजदूरों को कंपनी अपने पैसे से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत बीमा करायेगी. वैसे मजदूरों को इसके लिए परिवार का बीमा कराने की ओर जागरूक करना होगा.उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को इससे जोड़ा है और अब पेंशन स्कीम से सारे मजदूरों को कवर करने की योजना है. उन्होंने प्रतिदिन मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का 390 रुपया मिले इसकी गारंटी करनी होगी.
उसका गेटपास किसी के प्रभाव में ना रोकें. कोई कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो, शिकायत मिलने पर ठोस कार्रवाई की जाये. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कंपनी के अधिकारियों का दायित्व है कि मजदूर के हितों का शोषण नहीं हो.
केंद्रीय मंत्री ने कार्यालय का किया उद्घाटन
बेगूसराय : शहर के कपस्या चौक स्थित सागर कंपलेक्स के प्रथम तल पर सांसद कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया. मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में यह कार्यालय क्षेत्र की जनता के समस्याओं व उनके त्वरित समाधान के समन्वय की कड़ी के रूप में कार्य करेगी जिससे आम लोगों को सहुलियत होगी.
इसी कार्यालय से सभी प्रकार के पत्रों एवं समस्याओं से जुड़ी आवेदनों का का आदान प्रदान किया जायेगा. जिससे विभिन्न प्रकार की जन समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो पायेगा. उद्घाटन के मौके पर मौजूद बेगूसराय से नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सांसद कार्यालय की आवश्यकता न्याय की प्रतीक्षा में लगे लोगों को थी.
कार्यालय के उद्घाटन से कार्यों का निष्पादन में गति के साथ- साथ आम लोगों को सुविधाजनक सेवा मुहैया कराने का एक माध्यम बनेगा. इस मौके पर प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक कुंदन सिंह ने कहा कि जिस अपार जनसमर्थन को पाकर गिरिराज सिंह बेगूसराय संसद व केंद्रीय मंत्री बने हैं उसी अनुरूप जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहने का माध्यम बनकर सांसद कार्यालय कार्यरत रहेगा.
यूनियन मजदूरों के हित की बात करे
वार्ता के दौरान सांसद ने बिना किसी यूनियन का नाम लिए कहा कि यूनियन जितना अधिकार दिलाता नहीं उससे ज्यादा शोषण करता है. यहां के लोगों को यूनियन से बचने की सलाह देते हुए कहा कि हम कारखाना की सेवा उसी रूप में करें कि भविष्य में इसे बुरी नजर न लगे और इसकी हरियाली सदा बनी रहे. क्योंकि हम इसके पूर्व बरौनी खाद कारखाना की दुर्दशा देख चुके हैं,फिर ऐसी स्थिति दोबारा बनने न पाये.
इस मौके पर हर्ल के मुख्य परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, सुरक्षा सलाहकार बीके सिंह,भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार अमर, कुंदन कुमार, कुंदन भारती, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सनी, सुनील सिंह,अमर कुमार सिंह, सुनील कुमार मुन्ना,कृष्ण मोहन पप्पू, राजेश अंबष्ट,प्रभाकर कुमार राय, एफसीआइ ओपीध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement