सहार : प्रखंड मुख्यालय पर स्थित व्यापार मंडल गोदाम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुआ. मतगणना के दौरान मतपत्रों की कम संख्या एवं ज्यादा संख्या होने को लेकर गुलजारपुर एवं एकवारी के प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के द्वारा हो-हल्ला किया गया.
Advertisement
परिणाम आते ही किसी का चेहरा खिला, तो कोई हुआ मायूस
सहार : प्रखंड मुख्यालय पर स्थित व्यापार मंडल गोदाम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुआ. मतगणना के दौरान मतपत्रों की कम संख्या एवं ज्यादा संख्या होने को लेकर गुलजारपुर एवं एकवारी के प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के द्वारा हो-हल्ला किया गया. बता दें कि मतगणना कार्य […]
बता दें कि मतगणना कार्य के ऑब्जर्वर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कैमूर उमेश कुमार सिंह एवं वरीय प्रभारी एसएफसी के डीएम राजीव रंजन की उपस्थिति में चुनाव के आरओ सह बीडीओ मनीष कुमार की देखरेख में मतगणना कार्य शुरू किया गया.
मतगणना के लिए 11 टेबुलाें की व्यवस्था की गयी थी. पहले चरण के दौरान अंधारी, अमरूहा, कौलौडिहरी, एकवारी बूथों की मतगणना की गयी, जिसमें अंधारी में अध्यक्ष पद के लिए रीमा कुमारी ने अपने निकटतम प्रत्याशी हेमचंद्र कुमार को 37 मतों से हराकर जीत दर्ज की. कौलौडिहरी में रामचंद्र सिंह ने रंजीत सिंह को 154 मतों से हराकर जीत दर्ज की.
वहीं, अमरुहां में अखिलेश कुमार ने परमानंद सिंह को 54 मतों से हराकर जीत दर्ज किया. एकवारी पंचायत में पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ने 53 मतों से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे राउंड के दौरान गुलजारपुर पंचायत, खड़ांव चतुर्भुज, चौरी पंचायत के मतगणना का कार्य शुरू किया गया, जिसमें चौरी पंचायत में रमेश राय को विजयी घोषित किया गया.
मतदान व मतगणना में मतों में अंतर को लेकर हुआ हंगामा, बाद में हुए शांत
मतगणना के दौरान एकवारी की प्रत्याशी अरुणा देवी की तरफ से मतगणना कार्य पर असंतोष जाहिर किया गया. इनकी तरफ से शशि कुमार के द्वारा आरओ को लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें मतदान के दौरान 305 मतदान होने की बात कही गयी. जबकि मतगणना के दौरान 354 प्राप्त हुआ. वहीं, गुलजारपुर पंचायत में बूथ नंबर दो पर 848 मतों के प्रयोग करने की बात कही जा रही है, जिसमें 786 बैलेट पेपर प्राप्त हुए.
वहीं, लगभग 100 बैलेट पेपरों पर दूसरे टाइप के मोहर उपयोग करने के कारण इन मतों को अस्वीकृत किया गया, जिसको लेकर ग्रामीण हो-हंगामा करने पर उतारू हो गये. वहीं, आरओ सह बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि शिकायत मिल रही है, जिसकी जांच की जा रही है. खंड़ाव चतुर्भुज से जनेश्वर मौआर, गुलजारपुर पंचायत में अनिल राय, सहार पंचायत में गोविंद कुमार,पेरहाप पंचायत में अविनाश कुमार विजयी घोषित किये गये हैं. जबकि बरूही एवं धनछुहां पंचायत की मतगणना चल रही है.
सदर प्रखंड आरा मेंे अध्यक्ष पद पर 15 विजयी
पैक्स विजयी प्रत्याशी(प्राप्त मत) प्रतिद्वंदी (प्राप्त मत)
1.गोठहुला सुबोध कुमार चौधरी 283 मत राजेंद्र राम 200
2.अगरसंडा जय बहादुर सिंह 250 रमेश कुमार सिंह 200
3.गंगहर कामेश्वर सिंह 321 शिव कुमार सिंह 291
4.इजरी रामजी सिंह 351 राजेश यादव 173
5.कड़ारी सुरेंद्र कुमार सिंह 733 देवेंद्र सिंह 154
6.जमीरा वृंदानंद सिंह 229 अशोक 122
7.पिरौंटा हरेराम सिंह 805 रघुपति 507
8.धमार कमलेश तिवारी 301 मंगल यादव 185
9.बसंतपुर अंजय कुमार सिंह 404 दिनेश्वर सिंह 233
10.दौलतपुर विनोद सिंह 477 रवींद्र सिंह 294
11.भकुरा घनश्याम सिंह 455 अशोक सिंह 305
12. महुली रघुनाथ सिंह विजयी
13. डुमरा राम लायक सिंह विजयी
14. रामापुर सनदिया मतगणना जारी
15. बरजा मतगणना जारी
16. हसनपुरा मतणना जारी
18. खजुरिया दिलीप सिंह निर्विरोध निर्वाचित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement