कोइलवर : प्रखंड के 14 पैक्स के लिए कराया गया चुनाव मंगलवार को मतगणना के साथ संपन्न हो गया. 14 पैक्स में 11 पैक्स के लिए चुनाव कराया गया था. जबकि धनडीहा और खनगांव के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये थे. वहीं, भदवर पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं कराया जा सका. मतगणना में आये रिजल्ट के बाद एक तरफ जीते हुए प्रत्याशियों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाये, तो वहीं हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थक निराश दिखे. सबसे अधिक वोट से राजापुर पैक्स से अध्यक्ष पर खड़े पप्पू सिंह जीते. वहीं, सबसे कम मतों से खेसरहियां के अजीत विजयी हुए. पप्पू सिंह को 621 मतों में से 536 मत प्राप्त हुए.
Advertisement
राजापुर पैक्स के 5वीं बार अध्यक्ष बने पप्पू सिंह
कोइलवर : प्रखंड के 14 पैक्स के लिए कराया गया चुनाव मंगलवार को मतगणना के साथ संपन्न हो गया. 14 पैक्स में 11 पैक्स के लिए चुनाव कराया गया था. जबकि धनडीहा और खनगांव के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गये थे. वहीं, भदवर पंचायत में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं कराया जा सका. मतगणना में […]
पप्पू सिंह इस पैक्स से पांचवीं बार विजयी हुए हैं. इधर मथुरापुर और खेसरहियां पैक्स में हार जीत का अंतर बहुत कम रहा. अंतिम दौर तक चले उठापटक के बाद मथुरापुर से रौशन महतो ने मात्र 17 मतों से कामता सिंह को हराया. यहां 558 मत पड़े. जबकि खेसरहियां से अजीत कुमार सिंह ने नजदीकी मामले में मात्र 14 वोट से विद्यारानी को पराजित किया. सभी जीते प्रत्याशियों को बीडीओ वीरबहादुर पाठक ने प्रमाणपत्र दिया.
किस पैक्स से कौन अध्यक्ष पद के लिए विजयी
पैक्स- विजयी प्रत्याशी(प्राप्त मत)-प्रतिद्वंदी (प्राप्त मत)
खनगांव-सतेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित
धनडीहा- नृपेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित
राजापुर- प्रेम कुमार 536-वीरेंद्र सिंह 70
कुल्हड़िया- विनय प्रताप सिंह 254-रीना देवी 143
वीरमपुर-हरेंद्र सिंह 322-रामाकांत चौधरी 82
गीधा-रमेंद्र नारायण सिंह 219- रत्नेश सिंह 118
गोपालपुर-सुभाष चंद्र शर्मा 269-रितेश कुमार 158
चंदा-अजय कुमार 299-भुवनेश्वर सिंह 140
दौलतपुर-प्रभुनाथ सिंह 312-हरिशंकर राय 153
नरवीरपुर-सुशील कुमार 465- प्रेम कुमार 316
जोगता-हिमांशु कुमार सिंह 312- गंगा दयाल सिंह 150
मथुरापुर-रौशन महतो 209-कामता सिंह 192
खेसरहिया-अजीत कुमार सिंह 176- विद्यारानी 162
भदवर- कोरम के अभाव में चुनाव रद्द.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement