12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा के लिए सभी हाइस्कूलों में बनेंगे ब्रांड एंबेसडर

बेगूसराय : मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी एवं मुख्यालय डीएसपी को निर्देश दिया कि वैसे स्थानों को चिह्नित करें, जहां दुर्घटनाओं से ज्यादा मृत्यु हो रही है. इन स्थानों पर आसपास के गांव में ग्रामीणों […]

बेगूसराय : मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी एवं मुख्यालय डीएसपी को निर्देश दिया कि वैसे स्थानों को चिह्नित करें, जहां दुर्घटनाओं से ज्यादा मृत्यु हो रही है.

इन स्थानों पर आसपास के गांव में ग्रामीणों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाएं. साथ ही दुर्घटना वाले चिह्नित स्थानों के पास सड़क सुरक्षा के लिए बैनर, होर्डिंग लगवाएं .जिला पदाधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाएं ज्यादातर हाईस्कूल एवं महाविद्यालय के युवा बच्चों के हो रहे हैं.
इससे बचाव हेतु जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी हाईस्कूलों एवं महाविद्यालयों रोड सेफ्टी के लिए एक ब्रांड एंबेसडर बनाया जायेगा. साथ ही सभी महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा के लिए एक नॉडल शिक्षक बनाये जायेगें, जो महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा के लिए सेमिनार आयोजित करवायेंगे. इस कार्ययोजना में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक महती भूमिका निभाएंगे.
जिला पदाधिकारी ने सभी निजी विद्यालयों के बसों में अग्निशमन यंत्र, स्पीड गवर्नर, मेडिकल किट जांच करने का निर्देश एमवीआई को दिया. बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सड़क किनारे जितने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा उपकेंद्र हैं उसके एंबुलेंस चालक का नंबर सार्वजनिक कर पोस्टर एवं दीवार पर लिखवाएं. नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि शहर के अंदर ट्रैफिक चौक, सुभाष चौक, स्टेशन चौक आदि स्थानों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनवाएं.
बैठक में नगर निगम एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहर के अंदर बिल्डिंग जोन को चिह्नित करें जिससे फुटपाथी दुकानदारों को उसमें शिफ्ट किया जा सके. साथ ही शहर के अंदर पार्किंग स्थल बनाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त रिची पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, सदर अनुमंडलाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, डीएसपी हेडक्वार्टर कुंदन कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, बस वाहन संघ के अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें