10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तारीखों को रहेगी कैंसिल

बेगूसराय : इलाहाबाद मंडल में होने वाले लूप लाइन की कमीश्निंग के कारण बेगूसराय से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तारीखों में कैंसिल रहेगी. इस बाबत बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर रेलवे के द्वारा नोटिफिकेशन चिपका दिया गया है. अलीपुरद्वार से खुलकर बेगूसराय के रास्ते दिल्ली तक जाने वाली 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस 21 […]

बेगूसराय : इलाहाबाद मंडल में होने वाले लूप लाइन की कमीश्निंग के कारण बेगूसराय से होकर गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनें विभिन्न तारीखों में कैंसिल रहेगी. इस बाबत बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर रेलवे के द्वारा नोटिफिकेशन चिपका दिया गया है. अलीपुरद्वार से खुलकर बेगूसराय के रास्ते दिल्ली तक जाने वाली 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 13 जनवरी 2020 तक कैंसिल रहेगी.

जबकि दिल्ली से खुलकर अलीपुरद्वार तक जाने वाली 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस 6 दिसंबर एवं 23 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी 2020 तक कैंसिल रहेगी. इसके अलावा आनंद बिहार से खुलकर बेगूसराय के रास्ते कामाख्या तक जाने वाली 12505 डाउन नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 11 जनवरी 2020 को कैंसिल रहेगी. जबकि कामख्या से खुलकर बेगूसराय के रास्ते आनंद बिहार तक जाने वाली अप 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस 6 दिसंबर एवं 13 जनवरी 2020 को कैंसिल रहेगी.
साथ ही इंदौर जंक्शन से खुलकर बेगूसराय के रास्ते कामाख्या तक जाने वाली 19305 साप्ताहिक ट्रेन 19 व 26 दिसंबर एवं 2 व 9 जनवरी 2020 को कैंसिल रहेगी. जबकि कामाख्या से खुलकर बेगूसराय के रास्ते इंदौर तक जाने वाली 19306 ट्रेन 22 व 29 दिसंबर एवं 5 व12 जनवरी 2020 को कैंसिल रहेगी.
कोहरे को कारण रेलवे ने जनसेवा एक्सप्रेस को किया कैंसिल
बेगूसराय. ठंड का मौसम शुरू होते ही रेलवे ने कुहासे का कारण बताकर ट्रेनों के रद्द करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. रेलवे ने अप एवं डाउन में चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के रद्द रहने का नोटिफिकेशन जारी कर दी है.
साथ ही बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर इस नोटिफिकेशन की एक कॉपी भी चिपका दी गयी है.बनमनखी से खुलकर बेगूसराय के रास्ते अमृतसर तक जाने वाली 14617 अप जनसेवा एक्सप्रेस को रेलवे ने 18 दिसंबर से 2 फरवरी 2020 तक कैंसिल कर दी है.
जबकि अमृतसर से खुलकर बेगूसराय के रास्ते सहरसा बनमनखी जाने वाली 14618 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस को 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक कैंसिल कर दी है.बेगूसराय से अमृतसर तक जाने वाले यात्रियों के लिए सबसे सस्ता व सुलभ ट्रेनों में एक जनसेवा एक्सप्रेस है. कुहासे को कारण बताकर जनसेवा एक्सप्रेस को कैंसिल करने के बात की जानकारी मिलते ही व्यापारियों ने अफसोस जाहिर किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel