24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर परिसर की घेराबंदी की लोगों ने मांग की

गढ़पुरा : मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर वंदना किन्नी एवं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा बुधवार को बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा पहुंचे. इस दौरान सर्वप्रथम कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा- अर्चना की. मंदिर से बाहर निकलने पर कमिश्नर ने हरिगिरिधाम के पंडित एवं धाम समिति के सदस्यों से मंदिर के इतिहास […]

गढ़पुरा : मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर वंदना किन्नी एवं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा बुधवार को बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा पहुंचे. इस दौरान सर्वप्रथम कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा- अर्चना की.

मंदिर से बाहर निकलने पर कमिश्नर ने हरिगिरिधाम के पंडित एवं धाम समिति के सदस्यों से मंदिर के इतिहास की जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि ब्रिटिश काल से ही यहां भगवान शिव का मंदिर था, जो जीर्ण शीर्ण हाल में था वर्ष 1999 में इस मंदिर को नया लुक दिया गया एवं इसी वर्ष से बाबा हरिगिरिधाम पूरे बिहार में विख्यात हो गया. इस क्रम में धाम समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव ने सुरक्षा को लेकर कमिश्नर से मंदिर की घेराबंदी करवाने की बात कही.
मौके पर बखरी एसडीओ अनिल कुमार के अलावा बीडीओ संजीत कुमार, सीओ प्रेम कुमार शर्मा, धाम समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव, गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सीपी महतों, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार,सचिव लक्ष्मीनारायण मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद थे.
जल्द होगा हरिगिरिधाम मंदिर की घेराबंदी : डीएम : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बाबा हरिगिरिधाम में पहुंच रहे हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अविलंब मंदिर की चहारदीवारी दिलाने की बात कही.
कमिश्नर के जाने के बाद उन्होंने धाम समिति का जायजा लेते हुए इसके लिए उन्होंने मौजूद अंचलाधिकारी प्रेम कुमार शर्मा को मंदिर के भूमि की पैमाइश करवा कर अतिक्रमण से मुक्त करवाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही बाबा हरिगिरिधाम में चहारदीवारी निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा गढ़पुरा प्रखंड व अंचल कार्यालय एवं गढ़पुरा थाना भवन के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की बात कही गयी. इसके अलावा गढ़पुरा थाना चौक से छौड़ाही प्रखंड के तरफ जाने वाली जर्जर सड़कों के निर्माण करवाने की बात कही. जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्य को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें