बेगूसराय में 16 दिन पहले व्यवसायी से हुई थी लूट
बेगूसराय : गढ़हरा सहायक थाने के ठकुरीचक के पास 12 नवंबर को स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मारकर 9.6 किलो सोने के जेवरात की लूट के 16 दिन बाद पुलिस ने 14.7 किलो सोने के जेवरात के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अपराधियों से घटना में उपयोग किये गये हथियार भी बरामद किये गये हैं. इसकी जानकारी डीआइजी राजेश कुमार ने एसपी कार्यालय में दी. गिरफ्तारी और बरामदगी कब और कहां से हुई, इसे पुलिस ने गोपनीय रखा है. डीआइजी ने बताया कि लूट की घटना के बाद एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था.
टीम ने सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की, जबकि एक अपराधी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाने के सर्वोदय नगर निवासी निलेंद्र कुमार के पुत्र आकाश कुमार, मीरगंज निवासी राजेश कुमार, गाछी टोला निवासी कमली पासवान के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ कंचन पासवान एवं मुफस्सिल थाने के गौसपुर राजौड़ा निवासी शिवम कुमार के रूप में की गयी है.
सोना लूटकांड के सरगना को िरमांड पर लेगी पुिलस
दो महीने में ट्रायल चलाकर दिलायी जायेगी सजा
डीआइजी ने कहा कि दो महीने के अंदर ट्रायल चला कर सभी चारों अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी. अब तक की जिले में यह सबसे बड़ी लूट की घटना है. उन्होंने कहा कि घटना का उद्भेदन करनेवाली टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
9.6 किलो सोने की लूट का मामला हुआ था दर्ज
12 नवंबर की अहले सुबह लूट की घटना के बाद व्यवसायियों ने 9.6 किलो सोने के जेवरात की लूट होने का मामला दर्ज कराया था, लेकिन छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14.6 किलो सोने के जेवरात को बरामद किया.
डीआइजी राजेश कुमार ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है. आखिर किस बात को लेकर मात्र 9.6 किलो सोने के जेवरात के लूट का मामला व्यवसायियों ने दर्ज कराया. पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में व्यवसायियों से भी पूछताछ की जायेगी.