बेगूसराय : प्रभात खबर के द्वारा इस वर्ष भी 21 नवंबर को शहर के गांधी स्टेडियम में अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां शहर में जोर-शोर से की जा रही है. गांधी स्टेडियम की साज-सज्जा को बेहतर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है.
Advertisement
अपराजिता महिला सम्मान समारोह की तैयारी जोरों पर
बेगूसराय : प्रभात खबर के द्वारा इस वर्ष भी 21 नवंबर को शहर के गांधी स्टेडियम में अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां शहर में जोर-शोर से की जा रही है. गांधी स्टेडियम की साज-सज्जा को बेहतर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है. […]
प्रभात खबर के उक्त आयोजन के प्रति पाठकों को लंबे समय से इंतजार रहता है. कार्यक्रम में अतिथि एवं दर्शक काफी संख्या में शरीक होते हैं. इस वर्ष भी पाठक कार्यक्रम के आयोजन के प्रति काफी उत्साहित हैं. गांधी स्टेडियम में दर्शकों की हर सुविधा देने की तैयारियां चल रही है.
मालूम हो कि प्रभात खबर के द्वारा अपराजिता महिला सम्मान समारोह सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज 21 नवंबर(गुरुवार) को शहर के गांधी स्टेडियम में शाम छह बजे से किया गया है. इस मौके पर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 11 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. जहां नामचीन कलाकारों के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement