बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी इंडियन ऑयल के नीतिपरक मूल्य संरक्षण को आत्मसात करते हुए अपने कर्मचारियों एवं उनके अभिभावकों के लिए समय-समय पर कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का अयोजन करती रहती है. इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का अयोजन बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के सभी बच्चों के लिए जुबली हॉल में किया गया.
Advertisement
कठिन मेहनत से ही पा सकते हैं सही मुकाम
बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी इंडियन ऑयल के नीतिपरक मूल्य संरक्षण को आत्मसात करते हुए अपने कर्मचारियों एवं उनके अभिभावकों के लिए समय-समय पर कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का अयोजन करती रहती है. इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का अयोजन बरौनी रिफाइनरी […]
गौरतलब है कि बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में कर्मचारियों के बच्चों के अलावा बेगूसराय निवासियों के कई बच्चे टाउनशिप स्थित स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करते हैं. ऐसे ही किशोर अवस्था के बच्चों को सही मार्गदर्शन एवं अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का अायोजन किया गया.
इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करते हुए कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि आप अपनी इच्छाशक्ति और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं. बस जरूरत है जागरूक होकर इस दिशा में दृढ़संकल्प लेने की . कार्यशाला में 9वीं कक्षा से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हुए .
इनमें बीआरडीएवी (अंग्रेजी माध्यम), बीआरडीएवी(हिंदी माध्यम),केंद्रीय विद्यालय, एसके महिला महाविद्यालय, गणेशदत्त महाविद्यालय के 850 से अधिक किशोरियों ने 2 सत्र में भाग लिया. विपासनाअंतर्राष्ट्रीय अकादमी, इगतपुरी, महाराष्ट्र के संकाय शरद शराफ, संगीता शराफ एवं रामेश्वर यादव ने अनापाना तकनीक के माध्यम से सभी बच्चों को स्व: प्रबंधन के लिए एक अनोखे अनुभव से रू-ब-रू कराया. इस तकनीक से विश्व भर में करोड़ों बच्चे नयी दिशा में ऊर्जान्वित हो अपने जीवन के सपनों को साकारकर रहें हैं.
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन), मानस बरा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), टी के बिसई, बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष, एके सिंह, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शकील अहमद एवं इश्तियाक अहमद, बीआरडीएवी के प्रधानाचार्य केके सिन्हा, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके चौधरी, स्कूलों के अध्यापक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement